बंजारन लुक में खूब भाई Nora Fatehi, 5 दिनों में 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है नया गाया Chhor Denge
इसके व्यूज़ का आंकड़ा यू ट्यूब पर बढ़ता ही जा रहा है. नोरा फतेही(Nora Fatehi) के दिलबर(Dilbar), साकी साकी(Saki Saki) और कमरिया(Kamariya) की तरह ही ये गाना भी खूब पसंद किया जा रहा है.
![बंजारन लुक में खूब भाई Nora Fatehi, 5 दिनों में 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है नया गाया Chhor Denge After Dilbar, now Nora Fatehi's new song also created a boom, got more than 50 million views in 5 days बंजारन लुक में खूब भाई Nora Fatehi, 5 दिनों में 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है नया गाया Chhor Denge](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04205405/23.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
4 फरवरी को दिलबर गर्ल नोरा फतेही(Nora Fatehi) का नया गाना छोड़ देंगे रिलीज़ हुआ है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि इसके व्यूज़ का आंकड़ा यू ट्यूब पर बढ़ता ही जा रहा है. नोरा के दिलबर(Dilbar), साकी साकी(Saki Saki) और कमरिया(Kamariya) की तरह ही ये गाना भी खूब पसंद किया जा रहा है.
5 दिनों में मिले 50 मिलियन व्यूज़
जी हां...नोरा फतेही के इस गाने को अब तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं जबकि इसे रिलीज़ हुए 5 दिन ही हुए हैं. नोरा के बदले पर आधारित ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है. खास बात है नोरा का इस गाने मेें काफी डिफरेंट लुक और डान्सिंग स्टाइल देखने को मिल रहा है. अब तक नोरा को हिप हॉप स्टाइल और बेली डांस ही ज्यादा करते हुए देखा गया है. लेकिन एथनिक इंडियन स्टाइल में नोरा का डांस इस बार काफी अलग है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आपने अब तक ये गाना नहीं देखा है तो एक नज़र इस गाने पर डाल लीजिए.
खूब वायरल हो रहा है बंजारन लुक
नोरा फतेही का बंजारन लुक पसंद तो आ ही रहा है साथ ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. वैसे किसी गाने में पहली दफा नोरा का ऐसा लुक दिखा है इससे पहले वो वेस्टर्न या काफी मॉर्डन आउटफिट में ही नज़र आती रही हैं. गले में मेटल का लॉन्ग हैवी नेकलेस, भारी भरकम माथा पट्टी, मैचिंग लार्ज बैंगिल कुछ इस तरह नोरा के बंजारन लुक को पूरा कर किया गया.
वैसे किसी वीडियो सॉन्ग में ही नहीं नोरा चाहे कहीं भी स्पॉट हों उनका लुक सबसे जुदा होता है. वो यूं तो बेहद सिंपल नज़र आती हैं लेकिन उनका ड्रेसिंग स्टाइल और उन्हें दूसरों से अलग बना देता है. भले ही वो एयरपोर्ट पर नज़र आए या फिर किसी इवेंट पर. नोरा वाकई हर बार स्टाइल गोल सेट करती हैं.
ये भी पढ़ेंः Valentine Day 2021: कोई भागा घर से तो किसी ने गुपचुप रचाया ब्याह, ऐसी थी इन बॉलीवुड सेलेब्स की लव स्टोरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)