विवादों से घिरे Indian Idol की अब तक दमन में हो रही थी शूटिंग, इस वजह से वापस घर लौट आई पूरी टीम!
फिलहाल शो को लेकर काफी विवाद हो रहे हैं. खासतौर से आदित्य नारायण के साथ, जो बैक टू बैक दो बार विवादों में फंसे और दूसरी बार तो उन्हें हाथ जोड़कर माफी तक मांगनी पड़ी है.
![विवादों से घिरे Indian Idol की अब तक दमन में हो रही थी शूटिंग, इस वजह से वापस घर लौट आई पूरी टीम! After dispute over host aditya Narayan and Contestant Shanmukh Priya know why the shooting of Indian Idol stopped विवादों से घिरे Indian Idol की अब तक दमन में हो रही थी शूटिंग, इस वजह से वापस घर लौट आई पूरी टीम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/1ab0382f8afff9642cc75dfefc730902_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में किसी शो के चर्चे हैं तो वो है इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12). ये एक ऐसा शो है जो इस वक्त अपने होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट तक के कारण विवादों में बना हुआ है. वहीं अब इन्हीं विवादों के बीच इस शो से जुड़ी एक और अहम जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक अब तक दमन (Daman) में शूट कर रही शो की पूरी टीम वापस घर लौट गई है. इस खबर को जानकर शो के फैंस काफी हैरान और परेशान दोनों हैं और इसका कारण जानना चाहते हैं. चलिए बताते हैं कि आखिर क्यों घर लौटी है इंडियन आइडल (Indian Idol) की टीम.
इस वजह से शूटिंग बंद कर वापस लौटी टीम
महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के बाद इंडियन आइडल 12 को दमन में शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है. जो वजह सामने आई है वो ये है कि शो के पास अब एक महीने का बैकअप है, लिहाजा अब पूरी की पूरी टीम को वापस बुला लिया गया है. मुंबई में हालात सुधर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही यहां शूटिंग की इजाजत मिलेगी और इसी का इंतजार अब शो के मेकर्स कर रहे हैं. इसकी जानकारी हाल ही में एक इंटरव्यू में शो के होस्ट आदित्य नारायण ने दी हैं.
शो के होस्ट और कंटेस्टेंट खूब बटोर रहे हैं सुर्खियां
फिलहाल शो को लेकर काफी विवाद हो रहे हैं. खासतौर से आदित्य नारायण के साथ, जो बैक टू बैक दो बार विवादों में फंसे और दूसरी बार तो उन्हें हाथ जोड़कर माफी तक मांगनी पड़ी है. वहीं शो की कंटेस्टेंट शनमुख प्रिया भी काफी विवादों में घिर गई हैं. हाल ही में उन्होंने कुमार सानू का हिट सॉन्ग जिस अंदाज में गाया वो दर्शकों को नहीं भाया तो सोशल मीडिया पर शनमुख प्रिया को ट्रोल किया जाने लगा और उन्हें शो से बाहर करने की भी मांग उठने लगी.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)