Karan Mehra Break Silence on dispute with wife Nisha Rawal: कुछ महीनों पहले करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच जो कुछ हुआ उसे देखकर हर कोई दंग रह गया था. इंडस्ट्री में इनके साथ कलाकारों को तो ये सब जानकर शॉक लगा ही था लेकिन नैतिक के फैंस के लिए ये सब हज़म कर पाना आसान नहीं था. खैर, पर्दे से अलग हर कोई अपनी एक निजी जिंदगी भी जीता है. जिसमे हर कोई परेशानियों से दो चार होता है. वहीं अब इस विवाद को लगभग 3 महीने हो चुके हैं और अब नैतिक यानि करण मेहरा (Karan Mehra) ने इस पर अपना दर्द बयां किया है.
घर से बाहर हूं – करण मेहरा
करण मेहरा के मुताबिक जब से ये विवाद हुआ है तब से वो अपने घर ही नहीं जा पाए हैं. करण ने एक इंटरव्यू में बताया ‘ मैं अपने घर से बाहर हूं, जबकि मेरी पत्नी और उसका भाई घर में हैं, आराम से‘ करण 100 दिनों से ना तो बेटे कविश से मिले हैं और ना ही घर पर जाकर अपना सामान ही ला पाए हैं. वो घर से दूर माता पिता के साथ रह रहे हैं. और कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. उनके मुताबिक इस मामले में उन्हें और उनके माता पिता को बेवजह आरोपी बनाया जा रहा है.
सही समय आने पर दिखाऊंगा सबूत
वहीं करण मेहरा ने ये भी कहा है कि वो निर्दोष हैं और उनके पास सारे सबूत भी हैं जिसे वो समय आने पर जगजाहिर करेंगे. उनका कहना है कि जो दिखता है वो जरूरी नहीं कि सच हो. आपको बता दें कि 3 महीने पहले निशा रावल ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. जिस वक्त निशा पुलिस स्टेशन पहुंचीं उन्हें माथे पर चोट भी लगी थी और उन्हें मीडिया के सामने आकर कई राज अपनी शादीशुदा जिंदगी के खोले थे जिन्हें सुनकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो गया था.
ये भी पढ़ेंः Nisha Rawal से दूर रह रहे Karan Mehra को सताई लाडले Kavish की याद, शेयर की वीडियो, हुए इमोशनल
ये भी पढ़ेंः Karan Mehra से एलिमनी नहीं चाहती Nisha Rawal, बोलीं- मैं एक इंडिपेंडेंट लड़की हूं और बेटे की अकेले करूंगी देखभाल