बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार है जिन्होंने टेलीविजन में कदम रख कर बॉलीवुड में अपना नाम कमाया और इसी में से एक है राधिका मदन. जी हां, ऐसे एक से बढ़कर एक स्टार हैं जो टेलीविजन से बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है. दिल्ली की रहने वाली राधिका ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से साल 2014 में कलर्स टेलीविजन पर शुरू होने वाले धारावहिक 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से की थी.





साल 2018 में राधिका पहली फिल्म में नजर आईं. साल 2018 में राधिका ने बड़े पर्दे पर फिल्म 'पटाखा' के साथ डेब्यू किया. इसके बाद राधिका साल 2019 में एक और फिल्म में नजर आईं जिसका नाम था 'मर्द को दर्द नहीं होता'. हालांकि इस फिल्म ने ज्यादा नाम नहीं कमाया. हाल ही में राधिका इरफान खान स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आई थीं. फिल्म में राधिका इरफान खान की बेटी तारिका बंसल के किरदार में थीं. ये फिल्म रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही लॉकडाउन हो गया जिससे इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया.





वहीं राधिका मदान ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है जो इस बात की ओर इशारा करती है कि वर्कआउट और जायकेदार व्यंजनों का भरपेट आनंद लेने के बाद हालत एक जैसी हो जाती है. राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो जमीन पर थककर लेटी हुई नजर आ रही हैं. फोटो में राधिका ने ब्लैक योगा पैंट के साथ पर्पल-ऑरेंज टी-शर्ट पहन रखा है. अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं, 'पोस्ट वर्कआउट या पोस्ट छोले पुड़ी हलवा?'





राधिका उन सेलेब्रिटीज में से हैं जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट से न केवल अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं बल्कि उनका मनोरंजन भी करती रहती हैं. वर्क फ्रेंट की बात करें, तो आने वाले समय में वो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शिद्दत' में नजर आएंगी जिसमें मोहित रैना, डायना मदान और सनी कौशल भी हैं. श्रीधर राघवन और धीरज रतन ने स्क्रिप्ट लिखी है और कुणाल देशमुख ने इसे निर्देशित किया है.