कथक के बाद दिखाई Kick Power, बॉक्सिंग ग्लव्स पहन रिंग में उतरीं Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) की इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं इसके कैप्शन में उर्वशी ने बताया है कि ये तैयारी वो अपनी आने वाली फिल्म के लिए कर रही हैं. जो एक एक्शन फिल्म होगी और उर्वशी इसमें खतरनाक स्टंट करती हुईं नजर आएंगी.
![कथक के बाद दिखाई Kick Power, बॉक्सिंग ग्लव्स पहन रिंग में उतरीं Urvashi Rautela After doing Kathak urvashi rautela doing hard for her upcoming action movie shared leg kick video on instagram कथक के बाद दिखाई Kick Power, बॉक्सिंग ग्लव्स पहन रिंग में उतरीं Urvashi Rautela](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/ab6816a60c59d309931a642f40d0db19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) खबरों में खूब छाई हुई हैं. कभी अपने सुपरहिट वीडियो सॉन्ग को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो और लेटेस्ट फोटो को लेकर. वहीं हाल ही में उन्होने अपनी कत्थक करते हुए वीडियो शेयर की थी और उर्वशी का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था. लेकिन कत्थक करते करते अब उर्वशी अचानक से बदल गई हैं और दिखा रही हैं अपनी किक पावर. जी हां….उर्वशी ने अपनी नई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो धांसू किक मारती नजर आ रही हैं. फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहे हैं.
View this post on Instagram
उर्वशी की इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं इसके कैप्शन में उर्वशी ने बताया है कि ये तैयारी वो अपनी आने वाली फिल्म के लिए कर रही हैं. जो एक एक्शन फिल्म होगी और उर्वशी इसमें खतरनाक स्टंट करती हुईं नजर आएंगी.
दो जबरदस्त हिट सॉन्ग से छाईं उर्वशी रौतेला
हाल ही में उर्वशी रौतेला के दो वीडियो सॉन्ग जबरदस्त हिट रहे हैं. पहले उनका गुरु रंधावा के साथ डूब गए गाने में नज़र आई थीं जिसे यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज मिले थे तो वहीं इसके अलावा उनका Versace Baby गाना भी जबरदस्त हिट रहा. इस गाने के लिए उर्वशी ने खूब सुर्खियां बटोरीं
ये हैं उर्वशी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
उर्वशी रौतेला के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही कई फिल्मों में और वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेत्री तमिल सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं फिल्म का नाम है - सई फाई. इसके अलावा ब्लैक रोज़ और थिरुतु पायल 2 में भी वो दिखेंगीं. वहीं वो वेब सीरीज़ इंस्पेक्टर अविनाश को लेकर भी चर्चा में हैं जिसमें उनके अपोजिट रणदीप हुड्डा होंगे.
ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर गर्मी बढ़ाने के बाद अब पानी में उतरीं Tina Dutta, अदाएं देख पसीना पसीना हो रहे हैं फैंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)