Govinda ने 51 साल की उम्र में की थी 'बैंड बाजा बारात' के साथ पत्नी सुनीता से दोबारा शादी, दिलचस्प है उनकी प्रेम कहानी
बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन आज भी दोनों मज़बूती से एक-दूसरे के साथ खड़े हैं.
![Govinda ने 51 साल की उम्र में की थी 'बैंड बाजा बारात' के साथ पत्नी सुनीता से दोबारा शादी, दिलचस्प है उनकी प्रेम कहानी After Having 2 Children Govinda Got Married Again With Band Baaja And Baraat At The Age Of 51 Govinda ने 51 साल की उम्र में की थी 'बैंड बाजा बारात' के साथ पत्नी सुनीता से दोबारा शादी, दिलचस्प है उनकी प्रेम कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/e4dfa06ef198be0784bdcdc2c7ff3872_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Govinda and Sunita love story: गोविंदा न अपनी कॉमेडी, शानदार डांस और बेहतरीन अदाकारी से करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है. 21 दिसंबर 1963 को एक्टर अरुण कुमार आहूजा और एक्ट्रेस निर्मला देवी के घर पैदा हुए गोविंदा ने कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत की. जहां, करोड़ों लोग गोविंदा को एक बेहतरीन एक्टर मानते हैं तो वहीं उनकी पत्नी सुनीता कहती हैं कि, वो शनदार पति हैं. सुनीता और गोविंदा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हमेशा वो अपने रिश्ते को बचाने में कामयाब रहे. ये डांस के प्रति उनका प्यार था जिसने सुनीता और गोविंदा को एक साथ किया.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने गोविंदा के प्यार में पड़ने को लेकर खुलकर बात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वो सिर्फ 15 साल की थीं. सुनीता ने कहा था, 'मैं अपनी बहन के घर पर रह रही थी और मेरे जीजाजी गोविंदा के मामा थे. 3 साल तक गोविंदा मेरी बहन के साथ रहे. मैं वहीं पहली बार उनसे मिली थी. हम साथ में डांस किया करते थे. मेरे जीजाजी हमारा हौसला बढ़ाते थे. हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और सिर्फ 18 साल की उम्र में मेरी और गोविंदा की शादी हो गई. मैं 19 की थी जब टीना का जन्म हुआ'. आपको बता दें कि, गोविंदा के मामा आनंद सिंह की शादी सुनीता की बड़ी बहन से हुई है.
गोविंदा और सुनीता एक दूसरे को लव लेटर भेजा करते थे. एक दिन सुनीता की मां के हाथ लेटर लग गया, जिसमें सुनीता ने लिखा था कि वो गोविंदा से शादी करना चाहती हैं. साथ ही गोविंदा की मां निर्मला देवी भी सुनीता को पसंद करती थीं. दोनों ने 11 मार्च 1987 में शादी कर ली. लेकिन दोनों ने अपनी शादी को सबसे छिपा कर रखा. दरअसल, गोविंदा को सलाह दी गई थी कि अगर करियर के शुरूआत में शादी के बारे में लोगों को पता चला तो उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग खत्म हो जाएगी. गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं, नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजा.
View this post on Instagram
गोविंदा को इस बात का पछतावा है कि उन्हें अपनी शादी को सबसे छिपा कर रखना पड़ा. इसीलिए अपनी 25वीं सालगिरह पर पूरे रीति-रिवाजों के साथ सुनीता और गोविंदा ने दोबारा शादी की. वहीं, गोविंदा की मां की भी आखिरी इच्छा थी कि वह सुनीता से फिर से शादी करें.
एक एक्टर होने के अलावा, गोविंदा एक राजनेता भी थे. लेकिन अपने अभिनय करियर की खातिर साल 2008 में उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता की कुल संपत्ति लगभग 20 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जो लगभग 146 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ेंः
Rakul Preet Singh ने Jackky Bhagnani के साथ अपनी शादी की योजना को लेकर की बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)