जाह्नवी के बाद अब बहन खुशी कपूर की बारी, अमेरिका में एक्टिंग का कोर्स करने के बाद फिल्मों में करेंगी काम
खुशी कपूर के पिता बोनी कपूर ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि खुशी पहले लॉस एंजिल्स में एक्टिंग का कोर्स पूरा करेंगी, उसके बाद ही उसे बॉलीवुड में लॉन्च किया जाएगा.
मुम्बई: दिवंगत अभिनेत्री और श्रीदेवी और जाने-माने निर्माता बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के बाद अब उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड के आसमान पर चमकने के लिए तैयार है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बोनी कपूर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि खुशी भी जल्द ही बॉलीवुड में लॉन्च होने जा रही है. बोनी कपूर ने कहा, "लेकिन मेरी बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च में अभी थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि पहले वो अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में एक्टिंग का एक साल का कोर्स पूरा करेंगी और इसके बाद ही फिल्मों में काम करेंगी. उम्मीद है कि 2022 में खुशी किसी फिल्म के लिए काम शुरू कर दें."
लेकिन एबीपी न्यूज़ ने जब बोनी कपूर से पूछा कि खुद एक निर्माता होने के नाते क्या वे खुशी को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं? इस सवाल पर बोनी कपूर ने सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा. बोनी ने कहा, "खुशी के लिए मैं कोई फिल्म बनाऊंगा या नहीं बनाऊंगा या फिर उसे कोई और लॉन्च करेगा, इस बारे में कुछ भी कहना बेहद जल्दबाजी होगी."
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है कि 80 के दशक से क ई बड़े बजट की फिल्में बना चुके बोनी कपूर ने अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को भी लॉन्च नहीं किया था. जाह्नवी ने 2018 में करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखा था जो नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित मराठी की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'सैराट' की आधिकारिक रीमेक थी. 'धड़क' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार किया था और जाह्नवी का फिल्मी करियर चल पड़ा था.
तो क्या जाह्नवी की तरह ही खुशी को करण जौहर लॉन्च करेंगे? इस सवाल पर बोनी कपूर ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा, "जैसे कि पहले ही मैंने कहा इस बारे में फिलहाल में आपको कुछ भी नहीं बता सकता. इसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा कि खुशी को किस फिल्म में और कौन लॉन्च करेगा."