टेलीविजन स्टार करन मेहरा को घरेलू हिंसा के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करन की पत्नी और अभिनेत्री निशा रावल ने डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है. निशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि करन मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट पर उतारू हो गए. अब इसी बीच सोशल मीडिया पर करन और निशा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो निशा रावल ने लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर ही बनाया था.
वीडियो के वायरल होने का कारण है कि इस वीडियो में करन निशा पर हाथ उठाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये मस्ती वाला वीडियो दोनों ने शूट किया था. लेकिन सोशल मीडिया पर डोमेस्टिक वायलेंस के केस के बाद नेटिजंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं. यहां देखिए करन मेहरा और निशा रावल का ये वीडियो.
बता दें कि कपल अक्सर ही फैंस के साथ अपने तमाम वीडियो और अप्डेट्स शेयर करता रहता थे साथ ही इस जोड़ी के खूब फैंस भी हैं. ऐसे में निशा के घरेलू हिंसा के केस और करण मेहरा की गिरफ्तारी के बाद हर कोई काफी हैरान हो रहा है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि करन मेहरा पर पर धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. आज करन मेहरा की कोर्ट में पेशी होगी.
आपको बता दें कि काफी दिनों से करन और निशा की शादी में अनबन की खबरें चल रही थीं. हाल ही में करन ने ऐसी खबरों को झूठा बताया था. सोमवार को दिए एक इंटरव्यू में करन ने कहा था कि कोविड के दौरान निशा ने उनका पूरा ख्याल रखा.
करन ने इस इंटरव्यू में कहा था कि वो बीते दिनों पंजाबी प्रोजेक्ट को लेकर शूटिंग में बिजी थी. ये बीते 2 हफ्ते उनके लिए बहुत तनावपूर्ण रहे. उन्होंने बताया कि वो शूटिंग कर रहे थे कि इस दौरान उन्हें शरीर में दर्द हुआ और बहुत थके हुए महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शरीर में कोरोना के सिम्टम्स दिख रहे थे. करण ने बताया कि वो मुंबई लौटे और उन्होंने टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगिटिव रही लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. हालांकि कि अब वो खुद को काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया, ''मेरी तबियत ठीक नहीं थी. मेरी पत्नी निशा ने मेरा पूरा ख्याल रखा.''