Corona Positive: बॉलीवुड पर एक बार फिर कोरोना का साया मंडरा रहा है. एक के बाद एक बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कार्तिक आर्यन के बाद अब आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. आदित्य जल्द ही फिल्म 'ओम द बैटल विदइन' में नजर आने वाले थे. इस फिल्म में उनके साथ संजना सांघी (Sanjana Sanghi) लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला था. मगर अब आदित्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ट्रेलर रिलीज पर प्रभाव पड़ सकता है.
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य रॉय कपूर को हल्के लक्षण हैं मगर उनकी तबीयत की वजह से उनकी फिल्म ओम के प्रमोशन शेड्यूल प्रभावित हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक बड़े इवेंट को शेड्यूल किया गया है लेकिन आदित्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इसे रिशेड्यूल किया जाएगा.
कार्तिक आर्यन भी हुए कोरोना पॉजिटिव
कार्तिक आर्यन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. कार्तिक ने लिखा था- सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था, कोविड से रहा नहीं गया.
ओम द बैटल विदइन की बात करें तो आज इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसमें आदित्य गन लिए नजर आ रहे थे. इस फिल्म में आदित्य और संजना के साथ जैकी श्रॉफ, प्रकाश राज और आशुतोष राणा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को अहमद खान ने प्रोड्यूस और कपिल वर्मा ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: बचपन में शीशे में चेहरा नहीं देखना चाहती थीं Masaba Gupta, फोटो शेयर कर बताई ये बड़ी वजह