Arjun Bijlani in Bigg Boss 15: अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi) में नजर आ रहे हैं. शो का पहला एपिसोड 17 जुलाई शनिवार को टेलीकास्ट हुआ जो लोगों को काफी पसंद आया है. वहीं अब खबर है कि अर्जुन खतरों के खिलाड़ी जैसे बड़े रियलिटी शो के बाद बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का भी हिस्सा बन सकते हैं. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये बात कही है कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला है. वहीं इस शो को लेकर अर्जुन का क्या कहना है वो आपको बता देते हैं.
बिग बॉस 15 को लेकर कही ये बात
अर्जुन बिजलानी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें बिग बॉस 15 का ऑफर मिला है तो उन्होंने इस बात को माना कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया है लेकिन अभी वो इसे लेकर संशय में हैं. उन्होंने कहा कि वो इस शो को लेकर विचार कर रहे हैं क्योंकि वो नहीं जानते कि वो इतने दिनों तक घर में बंद रह पाएंगे या नहीं? उनका कहना है कि फिलहाल शो में वक्त है. लिहाजा लोग खतरों के खिलाड़ी 11 का आनंद ले सकते हैं.
पहले ओटीटी पर आएगा बिग बॉस
इस बार बिग बॉस के फॉर्मेट में काफी बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. जो खबरें सामने आई हैं उसके मुताबिक टेलीविजन पर आने से पहले बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म VOOT पर दिखाया जाएगा. जिसमें कॉमनर्स हिस्सा लेंगे. जो भी कॉमनर्स इसमें सेलेक्ट होंगे वो ही बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगे और वो टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा. जिसमें सेलेब्स और कॉमनर्स का एंगल दिखाया जाएगा. इससे पहले भी ये फॉर्मेट शो में नजर आ चुका है और लोगों को ये काफी पसंद भी आया था. इस बार शो में अर्जुन बिजलानी के अलावा अनुषा दांडेकर, अमित टंडन, निया शर्मा और रिया चक्रवर्ती का भी नाम सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में इन्हें संभावित प्रत्याशी माना जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई भी नाम कन्फर्म नहीं हुआ है.