सबका फेवरेट टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लगता है किसी की नज़र लग गई है. एक के बाद एक सभी स्टार इस शो को छोड़ते नज़र आ रहे हैं. वहीं हाल ही में अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है. 12 साल तक शो में अंजलि के रोल में दिखने वाली नेहा के यूं अचानक चले जाने से फैंस काफी निराश हुए. सूत्रों के अनुसार नेहा और प्रोडेक्शन के बीच कुछ अनबन हुई थी, जिसके बाद नेहा ने शो छोड़ दिया.





खबरों के अनुसार नेहा को प्रोडक्शन से कुछ समस्या थी. उन्‍होंने फरवरी में कुछ मुद्दे उठाये थे, जिनपर गौर नहीं किया किया. इस वजह से नेहा मेहता ने शो छोड़ने का फैसला लिया है. हालांकि नेहा मेहता से मुद्दे पर बात करने की कोशिश भी की गई थी. इसके बाद सुनैना फौजदार को शो में लिया गया है.





हाल ही में असित मोदी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने दोबारा एक्ट्रेस के साथ काम करने की बात रखी है. प्रोड्यूसर असित मोदी की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, नेहा मेहता हमेशा हमारे तारक मेहता का उल्टा चश्मा परिवार का हिस्सा रहेंगी. 12 सालों तक साथ काम करके हमने एक रिश्ता कायम किया है जो आसानी से शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. ये फैसला दोनों तरफ से सहमति होने पर लिया गया था. टीम का हर सदस्य नेहा के अंजलि मेहता के किरदार और शो में रहने की सराहना करता है. अगर कभी हमें भविष्य में साथ काम करने का मौका मिले तो हम जरूर उसके साथ आएंगे.