'लाइगर' के बाद पुरी जगन्नाथ के साथ इस फिल्म में धमाल मचाएंगे विजय देवरकोंडा, फर्स्ट लुक आया सामने
साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा पुरी जगन्नाथ के साथ लाइगर के बाद दूसरी फिल्म में काम करने जा रहे हैं. उन्होंन आज इस फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है.
!['लाइगर' के बाद पुरी जगन्नाथ के साथ इस फिल्म में धमाल मचाएंगे विजय देवरकोंडा, फर्स्ट लुक आया सामने after liger vijay deverakonda next with puri jagannadh is jana gana mana reveals release date 'लाइगर' के बाद पुरी जगन्नाथ के साथ इस फिल्म में धमाल मचाएंगे विजय देवरकोंडा, फर्स्ट लुक आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/c64421c0e6972f00adbf3651611b8424_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वह फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. ये पैन इंडिया फिल्म बिग बजट है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लाइगर को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है. विजय और पुरी लाइगर के बाद एक बार फिर साथ में काम करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. विजय और पुरी की ये फिल्म भी बिग बजट होने वाली है. इस फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है.
विजय देवरकोंडा और पुरी जनन्नाथ की दूसरी फिल्म का नाम जन गण मन है. इस फिल्म से विजय का लुक भी सामने आ गया है. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. ये फिल्म 3 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. विजय ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- हैगटैग जेजीएम.
View this post on Instagram
विजय देवरकोंडा ने अपने लुक का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह ब्लैक टी-शर्ट के साथ मिलिट्री पैंट पहने नजर आ रहे हैं. विजय ने कैप लगाई हुई है और सनग्लासेस लगाए हुए हैं. उनका ये लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
विजय हैं फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड
विजय देवरकोंडा ने जन गण मन को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है. उन्होंने कहा कि ये एक चैलेंजिंग स्क्रिप्ट है. ये कहानी खास है और हर भारतीय के दिल को छू जाएगी. मैं पुरी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. चार्मी और उनकी टीम के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं. जन गण मन में मेरा किरदार काफी रिफ्रेशिंग है, जैसा कि मैंने पहले कभी नहीं किया है. मुझे उम्मीद है ये ऑडियन्स पर छाप छोड़ेगी.
मेकर्स इस फिल्म का बज बनाने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म के अनाउंसमेंट लॉन्च इवेंट पर विजय देवरकोंडा ने ग्रैंड एंट्री की थी. वह चॉपर से आर्मी ऑफिसर बनकर आए थे.
ये भी पढ़ें: 'प्यार की कोई भाषा नहीं' विक्की जैन की बाहों में झूमती अंकिता लोखंडे ने किया इजहार-ए-इश्क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)