Sunny Leone New Song: 'मधुबन' गाने पर मचे बवाल के बीच सनी लियोनी का आया न्यू ईयर सॉन्ग, दिखाए जबर्दस्त मूव्स
Sunny Leone Song: 'मधुबन' गाने पर मचे बवाल के बीच एक्ट्रेस सनी लियोनी का नया गाना 'दुश्तू पोलापेन' रिलीज हो गया है. इस गाने में सनी एक बार फिर शानदार मूव्स दिखा रही हैं.
![Sunny Leone New Song: 'मधुबन' गाने पर मचे बवाल के बीच सनी लियोनी का आया न्यू ईयर सॉन्ग, दिखाए जबर्दस्त मूव्स After madhuban song controversy sunny leone shows her moves in new year song Dushtu Polapain Sunny Leone New Song: 'मधुबन' गाने पर मचे बवाल के बीच सनी लियोनी का आया न्यू ईयर सॉन्ग, दिखाए जबर्दस्त मूव्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/b340d9300985f9108dccec495de6dea8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Leone New Year Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के नए गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' (Madhuban Song) को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस गाने को हिन्दू संगठनों का जबर्दस्त विरोध झेलना पड़ रहा है. इस बीच सनी लियोनी (Sunny Leone New Song) का एक और नया गाना 'दुश्तू पोलापेन' (Dushtu Polapain) रिलीज हो गया है. ये गाना एक न्यू ईयर सॉन्ग हैं. इस गाने का एक वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उनके शानदार मूव्स फैंस का दिल जीत रहे हैं.
सनी लियोनी का ये गाना एक बार फिर से हलचल मचाने को तैयार है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो लाल रंग के लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके मूव्स एक बार फिर से सबका दिल जीत रहे हैं. गाने का म्यूजिक काफी मजेदार लग रहा है, जिसने आते ही सबका दिल जीत लिया है. 'दुश्तू पोलापेन' गाने को बंगाली सिंगर ओयशी ने गाया है और इसे फरजाना मुनी ने प्रोड्यूस किया है.
सनी लियोनी पिछले कुछ समय से अपने गाने मधुबन को लेकर विवादों में बनी हुई हैं. हिन्दू संगठनों ने इस गाने के बोल पर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर लगातार इस गाने को बैन करने के लिए आवाज उठाई जा रही हैं. यही नहीं एक्ट्रेस की गिरफ्तारी तक के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)