शादी के बाद शादी से पहले वाले लहंगे में नज़र आईं Dhanashree Verma, शानदार डांस कर कहा - “परी हूं मैं”
धनश्री की नई वीडियो में वो परी हूं मैं गाने पर डांस कर रही हैं. और उनका वहीं स्टाइल और स्वैग नजर आ रहा है. पिंक और ब्लू कलर के लहंगे में वो काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. शादी से पहले भी उन्होंने यही लहंगा पहनकर एक डांस वीडियो शेयर की थी.

धनश्री वर्मा(Dhanashree Verma) सोशल मीडिया की डांसिंग क्वीन है. जब भी उनकी कोई वीडियो आती है तो तुरंत ही वायरल हो जाती है. शादी के बाद अब धनश्री वर्मा(Dhanashree Verma) की एक और डांस वीडियो अपलोड हुई जो उनके फैंस को खूब भा रही है. खास बात ये है कि इस डांस वीडियो में धनश्री शादी से पहले वाले लहंगे में नज़र आ रही है.
डांस कर कहा “परी हूं मैं”
धनश्री की नई वीडियो में वो परी हूं मैं गाने पर डांस कर रही हैं. और उनका वहीं स्टाइल और स्वैग नजर आ रहा है. पिंक और ब्लू कलर के लहंगे में वो काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. शादी से पहले भी उन्होंने यही लहंगा पहनकर एक डांस वीडियो शेयर की थी. जिसके भी काफी पसंद किया गया था.
View this post on Instagram
ये वीडियो एक दिन पहले ही अपलोड हुई है और इसे अब तक साढे 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. और सोशल मीडिया पर ये छाया हुआ है.
दुबई में हनीमून मनाकर लौटे हैं धनश्री और युजवेंद्र
धनश्री और युजवेंद्र चहल हाल ही में दुबई में हनीमून मनाकर लौटे हैं. और उसके बाद धनश्री फिर से अपनी डांसिंग में खो गई हैं. दोनों की शादी 22 दिसंबर को हुई थी. हालांकि पहले किसी को ख़बर नहीं थी. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद ही सभी को इस शादी की जानकारी हुई. वहीं शादी के दिन भी धनश्री ने गजब का डांस किया था. लाल सुर्ख जोड़ा पहन वो डांस कर रही थीं. ये वीडियो भी शादी के बाद उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया था.
View this post on Instagram
हल्दी की तस्वीरें आई थीं सामने
वहीं शादी के बाद हाल ही में धनश्री वर्मा ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की थीं जिनमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने पीले रंग का लहंगा पहना था तो वहीं युजवेंद्र भी पीले रंग के कुर्ते में नज़र आए थे.
ये भी पढ़ें ः Bigg Boss से एविक्ट होने के बाद मुंबई के वर्सोवा में स्पॉट हुईं Jasmine Bhasin, शो में रीएंट्री पर हो रही है चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

