बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान हाल ही में पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के संग उदयपुर में छुट्टियां मना कर मुंबई वापस लौटी हैं. गौहर खान उदयपुर से लगातार अपनी फोटोज और वीडियो को शेयर करती नज़र आई थी. नई नवेली दुल्हन गौहर खान (gauahar khan) ने हाल ही में जैद दरबार के संग सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है जो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रही है. शादी के बाद पहली बार गौहर खान राजस्थान में पति जैद से साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. इस बात की जानकारी खुद गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करके दी हैं.





गौहर खान ने सोशल मीडिया पर फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हम’. गौहर खान जैद के साथ उदयपुर के ओबेरॉय होटल में पोज़ देती नज़र आ रही हैं. इससे पहले गौहर खान ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था ‘मेरे उदयपुर के दिन’ कुछ ही दिनों पहले गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की फिल्म दोस्ताना का गाना ‘जाने क्यूं’ के गाने पर डांस करती दिखाई दी थी. वीडियो में गौहर खान बेहद की खूबसूरत दिखाई दे रही थी.





गौहर खान ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा था कि, ‘मैं बहुत खुश हूं जब मैं अपने पति के साथ एक ट्रिप पर हूं, तो ये मुझे बहुत खुशी देता है. जैद दरबार के साथ ये मेरी पहली छुट्टी है.’ वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में गौहर खान की बेव सीरीज तांडव 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. इस सीरीज में गौहर खान के अलावा सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया भी हैं.