अपनी पहली ही फिल्म राजा की आएगी बारात से हर दिल में जगह बनाने वालीं रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) आज भी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार है. उनकी आखिरी फिल्म मर्दानी 2 (Mardaani 2) थी, जिसमें भी उनके दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हुई. कुछ कुछ होता है, बाबुल, कभी अलविदा ना कहना, हद कर दी आपने, चलते चलते, बंटी और बबली, ब्लैक, हम तुम जैसी न जाने कितनी ही फिल्में हैं जो रानी की बेहतरीन अदाकारी के नमूने भर हैं. इंडस्ट्री में एक लंबे करियर के बाद 21 अप्रैल, 2014 को रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से शादी कर घर बसा लिया. और शादी के बाद आज वो खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
आदित्य के कहने पर कुछ कुछ होता है में साइन की गई थीं रानी
आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन बैनर तले कई फिल्मों में रानी मुखर्जी नज़र आई थीं. और रानी को आदित्य एक बेहतरीन मानते थे. राजा की आएगी बारात में आदित्य चोपड़ा को रानी मुखर्जी का काम बहुत पसंद आया था. इसके कुछ समय बाद जब करण जौहर अपनी फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए कास्टिंग कर रहे थे. तो आदित्य चोपड़ा ने ही टीना के रोल में रानी को लेने का सुझाव करण को दिया था. इससे पहले ट्विंकल इस रोल को करने से इंकार कर चुकी थीं लेकिन रानी ने इसके लिए हां कह दिया. और आज भी रानी इस रोल के लिए जानी जाती हैं.
इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल हैं दोनों
दोनों की शादी को हाल ही में सात साल पूरे हुए हैं. ये दोनों साथ में परफेक्ट कपल दिखते हैं. दोनों की सोच मिलती है लिहाजा दोनों एक दूसरे के साथ अपने छोटे से परिवार में काफी खुश नजर आते हैं. मीडिया से दूर दोनों अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना पसंद करते हैं. रानीआदित्य चोपड़ा से शादी कर काफी खुश हैं. केवल रानी ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार उन्हें काफी पसंद करता है. एक इंटरव्यू में रानी ने कहा था कि वो आदित्य मेरे शिव हैं और मैं उनकी पार्वती.
ये भी पढ़ेंः राकेश रोशन का खुलासाः ऋषि कपूर चाहते थे एक फिल्म में साथ काम करें रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन