बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) धीरे धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. शो को शुरु हुए 3 महीने हो चुके हैं यानि 3 महीनों से ही कुछ घरवाले अपने करीबियों से दूर है. लिहाज़ा आज बिग बॉस उन्हें सरप्राइज़ देने वाले हैं. घरवालों के दिल के बेहद करीब कुछ लोग उनसे मिलने आएंगे. और घर का माहौल इमोशनल हो जाएगा. 


एजाज़ खान ने मिलने पहुंचे उनके भाई


बिग बॉस के घर में शुरु से ही चर्चित रहे एजाज़ खान(Eijaz Khan) के भाई भी आज उनसे मिलने घर पहुंचेंगे. और उनसे मिलकर एजाज़ के सब्र का बांध टूट जाएगा. वो अपने आंसूओं को नहीं रोक पाएंगे जिसे देख घर का हर सदस्य भी भावुक होता नज़र आएगा. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एजाज़ खान काफी रोते हुए नज़र आ रहे हैं. 






एजाज़ इस वीडियो में कह रहे हैं कि उन्हें यहां रहकर हर किसी की कीमत समझ आ रही हैं. एजाज़ को ऐसा देख घरवाले भी अपने आंसू नहीं रोक पाए. रुबिना दिलैक, राखी सावंत और अली गोनी भी वीडियो में बेहद इमोशनल नज़र आ रहे हैं. 


निक्की की मम्मी भी पहुंचेंगी मिलने


वहीं सिर्फ एजाज़ के परिवार वाले ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट निक्की तंबोली की मम्मी भी उनसे मिलने शो पर पहुंचेंगी. जहां वो निक्की को बदतमीज़ी न करने और गाली न देने की सलाह देती हुई नज़र आएंगी. आपको बता दें कि निक्की तंबोली मिड फिनाले में घर से बाहर हो गई थीं लेकिन बाद में उन्हें फिर से घर के अंदर भेजा गया. निक्की अपने अक्खड़पन की वजह से खूब चर्चाओं में रहती हैं. वहीं इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान ने भी उनका खूब मज़ाक उड़ाया था. उन्हें थाली का बैंगन भी कहा गया. सलमान ने बताया था कि घर में दो ग्रुप बन चुके हैं. लेकिन निक्की किस ग्रुप से हैं ये अभी तक वो समझ ही नहीं पाए हैं.  


ये भी पढ़ें ः Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: ‘पोपटलाल’ के घर दिखी सजी धजी एक लड़की! क्या चुपके चुपके हो गई शादी?