निशा रावल के बाद ये एक्ट्रेस हो सकती है कंगना की 'जेल' में बंद! रियल लाइफ में भी हो चुकी हैं अरेस्ट
कंगना रनोट की 'जेल' में बंद होने वाली पहली कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है और वो कंटेस्टेंट हैं टीवी एक्ट्रेस निशा रावल. ऑल्ट बालाजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रोमो जारी कर दिया है.
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की 'जेल' में बंद होने वाली पहली कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है और वो कंटेस्टेंट हैं टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha rawal). ऑल्ट बालाजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर निशा का प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें वो जेल के अंदर दिखाई दे रही हैं. निशा के बाद अब दूसरी कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ रहा है जो 'लॉकअप' (Lock Upp)का हिस्सा बन सकती हैं.
Koimoi.com की खबर के मुताबिक निशा के अलावा पायल रोहतगी कंगना रनोट के शो का हिस्सा बन सकती है. एक सूत्र ने वेबसाइट से बातचीत में बताया कि निशा के अलावा पायल इस शो का हिस्सा बनेंगी.हालांकि पायल का नाम का अभी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.
View this post on Instagram
कैसा है निशा का प्रोमो?
शो का प्रोमो सामने आ गया है जिसमें पहली कंटेस्टेंट का खुलासा कर दिया गया है. निशा पर एक आरोप भी लगाया गया है. जिसकी वजह से उन्हें लॉक अप में डाला गया है. वीडियो में निशा ऑरेंज कलर का जंपसूट पहनी नजर आ रही हैं और उनके हाथ में हथकड़ी लगी हुई हैं. निशा पर कॉन्ट्रोवर्शियल फाइट का आरोप लगाया गया है. आपको बता दें कि निशा सीरियल 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन' की और 'शादी मुबारक' जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकी हैं. वह बीते कुछ समय से वो अपने पति करण मेहरा संग अलगाव की खबरों को लेकर सुर्खियों का भी हिस्सा बनी हुई हैं.
View this post on Instagram
बात करें पायल की तो पायल का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है. कभी बिल्डिंग में बदतमीजी करने के लिए तो कभी विवादित टिप्पणी के लिए पायल रियल लाइफ में भी कई बार अरेस्ट हो चुकी हैं.