Oo Antava: Pushpa में सनसनी मचाने के बाद एक बार फिर धमाल करेंगी Samantha, इस फिल्म में होगा आइटम सॉन्ग!
Oo Antava Craze: सोशल मीडिया पर फिल्म पुष्पा का गाना 'ओ अंतावा' ट्रेंड कर रहा है. गाने में सामंथा रुथ प्रभु का जादू दर्शकों के इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि एक बार फिर वह आइटम सॉन्ग के साथ हाजिर हो सकती हैं.
![Oo Antava: Pushpa में सनसनी मचाने के बाद एक बार फिर धमाल करेंगी Samantha, इस फिल्म में होगा आइटम सॉन्ग! after oo antava in pushpa samantha ruth prabhu to play one more item song in vijay devarakonda film liger Oo Antava: Pushpa में सनसनी मचाने के बाद एक बार फिर धमाल करेंगी Samantha, इस फिल्म में होगा आइटम सॉन्ग!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/ccf059f1ec00f8b280b88fef3e2cd70c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Another Item Song: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) का हिंदी वर्जन भी खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. इससे भी ज्यादा सोशल मीडिया पर फिल्म का गाना 'ओ अंतावा' (O Antava) ट्रेंड कर रहा है. गाने में सामंथा रुथ का जादू दर्शकों के इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि लोग उन्हें एक बार फिर इस तरह के आइटम सॉन्ग में देखना चाहते हैं.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फिल्म 'पुष्पा' का आइटम नंबर 'ओ अंतावा' साल 2021 का सबसे चर्चित सॉन्ग है. ऐसे में अब खबरों में कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक और आइटम नंबर कर सकती हैं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि वह भी इसे करने के लिए तैयार हैं. वहीं फैंस को इस बात की जानकारी मिलने के बाद से वह काफी एक्साइटेड हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस सामंथा अब विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ फिल्म 'लाइगर' (Liger) में तहलका मचाएंगी. इसमें वह डांस नंबर करते हुए दिखेंगी. बहरहाल इस खबर की पुष्टी फिलहाल नहीं है, लेकिन अगर यह खबर सच निकलती है तो सामंथा के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.
आपको बता दें कि, ऊ अंतावा गाने का फीवर लोगों पर ऐसा चढ़ रहा है कि दिन भर में इस पर लाखों रील्स बन रहे हैं. आम जनता ही नहीं, कई बड़ी हस्तियां भी इस गाने पर ठुमके लगाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि गाने के बोल से लेकर सामंथा के लुक्स और डांस मूव्स ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा रखा है.
यह भी पढ़ें- Shraddha Arya ने जब बेस्टी अंकिता लोखंडे के संगीत में पहना था लाखों का लहंगा, दुल्हन से भी ज्यादा लगीं खूबसूरत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)