5 Best South Movies in Amazon Prime: हाल ही में साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पाःद राइज़' (Pushpa:The Rise) रिलीज़ हुई है जिसने हर भाषा में बॉक्सऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, पिछले कुछ समय में साउथ फिल्मों की ऑडियंस की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. लोगों को हिंदी में डब की हुई साउथ की फिल्में बहुत पसंद आती हैं. वहीं, अगर आप भी साउथ फिल्मों के फैन हैं तो हम यहां आपके लिए साउथ की 5 बेस्ट मूवी लेकर आएं हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.
HIT: The First Case: ये थ्रिलर मूवी साल 2020 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है, जिसमें विश्वक सेन ने लीड रोल निभाया है. इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
Seetharaam Benoy Case Number 18: कन्नड़ा की ये फिल्म एक पुलिसवाले की कहानी दिखाती है, जिसका एक गांव में ट्रांसफर किया जाता है. सीताराम के केरेक्टर में विजय राघवेंद्र ने लीड रोल प्ले किया है.
kuruthi: ये फिल्म साल 2021 में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म बदलते सामाजिक स्ट्रक्टर को दिखाती है. इस फिल्म को भी आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है. इसके अलावा रोशन मैथ्यू भी लीड रोल में हैं.
Joseph: मलयालम भाषा की ये फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जोजू जॉर्ज ने फिल्म में जोसेफ का रोल प्ले किया है. आपको बता दें कि साल 2019 में इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के लिए मेंशन किया गया था.
Ayyappanum Koshiyum: ये मलयालम फिल्म साल 2020 में रिलीज़ हुई थी. पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में 'कोशी' की भूमिका और एक्टर बीजू मेनन 'अयप्पन' के किरदार में हैं. इस फिल्म को भी आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Shark Tank India: अमन गुप्ता से विनीता सिंह तक, जानें कितना पढ़े-लिखे हैं शो के जजेस