Waah Bhai Waah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने के बाद इस शो में नजर आएंगे शैलेश लोढ़ा, वीडियो आया सामने
Shailesh Lodha Show Promo: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा जल्द ही नए शो में नजर आएंगे. उनके शो का नया प्रोमो सामने आ गया है.
![Waah Bhai Waah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने के बाद इस शो में नजर आएंगे शैलेश लोढ़ा, वीडियो आया सामने after quitting Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah shailesh lodha to host this show Waah Bhai Waah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने के बाद इस शो में नजर आएंगे शैलेश लोढ़ा, वीडियो आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/437c9fd60ba66df5efbeaf1569279b5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shailesh Lodha New Show: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. जेठालाल से लेकर तारक मेहता तक हर किरदार घर-घर में पॉपुलर है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो शैलेश ने शो को अलविदा कह दिया है. शैलेश के शो छोड़ने की बात से फैंस दुखी हो गए हैं. हालांकि अभी तक शो के मेकर्स और शैलेश लोढ़ा का इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. इसी बीच शैलेश लोढ़ा के नए शो का प्रोमो सामने आ गया है.
शैलेश लोढ़ा एक शो को होस्ट करने वाले हैं और इस शो का प्रोमो सामने आ गया है. इस शो का नाम वाह भाई वाह है. इस शो का प्रोमो शेमारू टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा-वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो?
वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिये जल्द ही सिर्फ़ #ShemarooTV पर.#WaahBhaiWaah #ComingSoon #NewShow #ShemarooTVNewShow #ShemarooTVOriginal pic.twitter.com/zVy8BSmuAN
— Shemaroo TV (@ShemarooTv) May 20, 2022
शैलेश लोढ़ा करेंगे होस्ट
प्रोमो में शैलेश का साइड फेस नजर आ रहा है. वह कहते हैं तैयार रहिए आ रहे हैं हम जल्द ही. इस शो के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आए है. रिपोर्ट्स की माने तो शो में शैलेश के साथ 3 कवि और नजर आने वाले हैं. इस शो को कवि सम्मेलन की तरह दिखाया जाएगा.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो इस शो से शैलेश लोढ़ा 14 सालों से जुड़े हुए थे. इस शो में तारक मेहता के किरदार से उन्हें अलग पहचान मिली थी. उनकी और जेठालाल की दोस्ती की लोग मिसाले देते थे. शैलेश के शो छोड़ने को लेकर अभी तक असली वजह सामने नहीं आई है. शो छोड़ने की खबरों के बीच शैलेश का हाल ही में एक पोस्ट भी वायरल हुआ था. जिसे देखने के बाद फैंस कहने लगे थे कि वह शो को लेकर कुछ बताना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: बॉयज ट्रिप पर मीरा को याद करते दिखे Shahid kapoor, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात
Vimi: 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई थी ये एक्ट्रेस, दर्दनाक तरीके से हुई थी मौत!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)