नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं, ऐसे में लोग घर में ही मनोरंजन करने के तरह तरह के तरीके अपने रहे हैं. लॉकडाउन में रामायण, महाभारत की मांग उठी, लिहाजा अपने समय के प्रख्यात इन दोनों ही धारावाहिकों ने टीवी पर वापसी की. रामायण को लेकर लोगों की दीवानगी ऐसी रही कि री-टेलीकास्ट किए जा रहे रामायण ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रामायण दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया. अब एक नई खुशखबरी हनुमान चालीसा को भी लेकर आई है.


टी-सीरीज की हनुमान चालीसा ने सबसे ज्यादा देखे जाने वाले भजन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद भूषण कुमार ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने लिखा कि आज पूरे टीसीरीज परिवार के लिए बेहद ही खुशी का पल है क्योंकि आज टी सीरीज की हनुमान चालीसा ने एक अरब व्यूज हासिल कर लिए हैं. उन्होंने अपने पिता जी को याद करते हुए लिखा, पापा आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहे और हम आगे भी इस तरह के मुकाम हासिल करते रहें.





आपको बता दें कि इस भजन को गायक हरिहरन ने गाया था. हनुमान चालीसा को आज के 9 साल पहले 2011 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.


कभी मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया करते थे आज हजारों मजदूरों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद