केस दर्ज करने के बाद रिया के जिस भी ड्रग्स डीलर्स के साथ रिश्ते सामने आए हैं, एनसीबी उसका पता लगाएगी. इसके अलाव रिया के और सुशान्त के दोस्तों के बारे में भी जानकारी हासिल करेगी. साथ ही शौविक के दोस्तों के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक एनसीबी रिया, सुशांत और शैविक के कॉल डीटेल्स की भी जांच करेगी एनसीबी की टीम मुंबई और पुणे में हाल में पकड़े गए बड़े ड्रग्स डीलर्स से पूछताछ करेगी ये लोग फिलहाल जेल में बंद हैं, जिससे कि सुशांत केस में कोई क्लू मिल सके.

इतना ही नहीं एनसीबी की टीम पूरे महाराष्ट्र में साल 2020, 2019, और 2018 में रेव पार्टी की डीटेल्स खंगालेगी. एनसीबी का फोकस मुम्बई के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े छोटे ड्रग्स डीलर से लेकर बड़े डीलर्स तक रहेगा. एनसीबी अपने इंटेलीजेंस सर्विलांस के जरिये रिया के सभी दौरे और पार्टीयो की जानकारी जुटाएगी इसके अलावा रिया जिन रेस्टोरेंट होटल और कॉफी शॉप में गईं उसका भी पता लगाया जाएगा. साथ ही रिया के विदेश टूर किया की भी बारीकी से जांच होगी ताकि ड्रग कनेक्शन और सप्लायर्स की निशानदेही हो सके और सुशान्त मामले में कोई क्लू मिल सके.

यहां पढ़ें

मां बनने वाली हैं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ने तस्वीर शेयर कर किया पत्नी के प्रेग्नेंट होने का एलान

Big Boss 14: इस बार शो में दिख सकती हैं पिछले सीजन की 3 हिट जोड़ियां, एक हफ्ते के लिए मिल सकती है घर में एंट्री