रिया की जमानत के बाद तापसी ने कहा- ‘उम्मीद है कि उनके जेल जाने से एजेंडा चलाने वालों का ईगो पूरा हुआ’
रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. जिसपर तापसी पन्नू ने ट्वीट किया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार की गई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई. इसी बीच तापसी पन्नू ने कुछ ट्वीट किए, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गए.
View this post on InstagramFelt cute , might delete later ???? #rheality Shot by @gauravsawn
तापसी पन्नू ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ’आशा है कि उनके जेल में रहने से उन लोगों का ईगो पूरा हो गया, जो सुशांत को न्याय दिलाने के नाम पर पर्सनल/प्रफेशनल एजेंडा पूरा कर रहे हैं. जिंदगी अनफेयर है, लेकिन कम से कम यह अभी खत्म नहीं हुई है.’
Hope her time in jail has sufficed the egos of a lot of people out there who in the name of justice for Sushant fulfilled their personal/professional agendas.Praying she doesn’t become bitter towards the life she has ahead of her. Life is Unfair but Atleast it’s not over as yet. https://t.co/TGnbRZSL83
— taapsee pannu (@taapsee) October 7, 2020
इसके बाद तापसी ने एक पत्रकार के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘कोर्ट ने कहा कि इस तरह के अवलोकना का कोई आधार नहीं है ! और उस लड़की ने जेल में कई हफ्ते बिताए ! संस्कृति के उन संरक्षकों और न्याय के योद्धाओं के लिए तालियां, जिन्हें अदालत ने खारिज कर दिया.’
???????????????????????????????? Some time back it was her, tomorrow it will be you but be rest assured the court will give you justice if not the ‘warriors’ #Finally https://t.co/mXb10z92tc
— taapsee pannu (@taapsee) October 7, 2020
तीसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा, ‘कुछ समय पहले वह थीं, कल आप होंगे, लेकिन निश्चिंत रहें अदालत आपको न्याय दिलाएगी, ‘वॉरियर्स को नहीं.’’ गौरलतब है कि रिया चक्रवर्ती को 30 दिनों के बाद जमानत मिली है. रिया के साथ दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा का भी जमानत मिल गई. हालांकि रिया के भाई शौविक को कोर्ट ने जमानत नहीं दी.
View this post on Instagram
बता दें कि रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है. इससे पहले 29 सितंबर को सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस सारंग वी कोतवाल ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.