'सैम बहादुर' के बाद अब Sidharth Malhotra संग फिल्म लाएंगी Meghna Gulzar, सच्ची घटना पर होगी आधारित, जानें कौन हैं फिल्म की हीरोइन?
Meghna Gulzar Sidharth Malhotra film: सैम बहादुर के बाद अब मेघना ने अपनी अलगी फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कोलैब किया है. फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित होगी.
!['सैम बहादुर' के बाद अब Sidharth Malhotra संग फिल्म लाएंगी Meghna Gulzar, सच्ची घटना पर होगी आधारित, जानें कौन हैं फिल्म की हीरोइन? After Sam Bahadur Meghna Gulzar next film will be with Sidharth Malhotra and janhvi kapoor based on true events reports 'सैम बहादुर' के बाद अब Sidharth Malhotra संग फिल्म लाएंगी Meghna Gulzar, सच्ची घटना पर होगी आधारित, जानें कौन हैं फिल्म की हीरोइन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/ae27886b4be1270f228297b42dcb97db1702119959843851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meghna Gulzar Sidharth Malhotra film: मेघना गुलजार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म को दर्शकों की तरह से खूब प्यार मिल रहा है. वहीं सैम बहादुर के बाद अब मेघना ने अपनी अगली फिल्म के लिए कमर कस लिया है. खबरें हैं कि वह अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म लेकर आने वाली हैं.
सैम बहादुर के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म लाएंगी मेघना गुलजार
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीबी सूत्र ने बताया है कि पिछले कुछ समय से दोनों अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक भयानक सच्ची घटना पर आधारित होगी, जो देश के लोगों का दिल दहला देगी. मेघना इस कहानी को बड़े पर्दे पर बेहद ही भावुकता के साथ पेश करेंगी, जो फैंस के लिए सरप्राइजिंग होगी.
View this post on Instagram
जानें कौन हैं फिल्म की हीरोइन?
सूत्रों के अनुसार, अगले साल 2024 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिल्म की सारी रिसर्च हो पूरी हो चुकी है. फिलहाल मेघना स्क्रिप्ट को फाइनल टच देने की कोशिश में है. वहीं मेघना गुलजार की इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट जाह्नवी कपूर नजर आ सकती हैं. हांलाकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इस फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
इन फिल्मों में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट पर बात करें तो पाइपलाइन में कई सारी फिल्में हैं. सिद्धार्थ बहुत जल्द फिल्म ‘योद्धा’ में भी नजर आने वाले हैं, जो करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म है. इसके अलावा सिद्धार्थ रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’में भी नजर आने वाले हैं, अगले साल 2024 में ही रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)