स्कैम 1992 के बाद अब Dedh Bigha Zameen में दिखेंगे Pratik Gandhi, पहला लुक हुआ रिवील, झांसी में शुरू हुई शूटिंग
Dedh Bigha Zameen Poster: प्रतीक गांधी स्कैम 1992 (Pratik Gandhi Scam 1992) के बाद अब डेढ़ बीघा ज़मीन (Dedh Bigha Zameen) में दिखेंगे. जिसका पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
![स्कैम 1992 के बाद अब Dedh Bigha Zameen में दिखेंगे Pratik Gandhi, पहला लुक हुआ रिवील, झांसी में शुरू हुई शूटिंग After Scam 1992 Pratik Gandhi will now be seen in Dedh Bigha Zameen, first look revealed, shooting started in Jhansi स्कैम 1992 के बाद अब Dedh Bigha Zameen में दिखेंगे Pratik Gandhi, पहला लुक हुआ रिवील, झांसी में शुरू हुई शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/e70f1afc63da086efc7ed96a16b8212f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dedh Bigha Zameen First Look: प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) अपनी पहली ही वेब सीरीज से ऐसे हिट हुए कि अब उनके हाथ एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लग गया है. प्रतीक गांधी स्कैम 1992 (Pratik Gandhi Scam 1992) के बाद अब डेढ़ बीघा ज़मीन (Dedh Bigha Zameen) में दिखेंगे. जिसका पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसी के साथ सामने आ गया है प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) का पहला लुक भी. मूवी टाइटल से लग रहा है कि एक बार फिर प्रतीक आम आदमी की कहानी से जुड़ी हुई फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिससे लोगों की दिलचस्पी इसमें और भी बढ़ गई है. इस फिल्म को बना रहे हैं हंसल मेहता (Hansal Mehta).
झांसी में शुरू हुई शूटिंग
खास बात ये है कि प्रतीक गांधी की डेढ़ बीघा की शूटिंग शुरू हो गई है जिसके लिए फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू उत्तरप्रदेश के झांसी में मौजूद है. फिल्म की शूटिंग वहां शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर फैंस को दी है. फिल्म के टाइटल को पढ़कर लग रहा है कि फिल्म भी आम आदमी के संघर्ष की कहानी होगी जिसे बड़े ही दिलचचस्प अंदाज में फिल्माया जाएगा. फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी दी गई है पुलकित को. फिल्म में हीरो का किरदार निभाएंगे प्रतीक गांधी तो वहीं फीमेल लीड कास्ट में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार नजर आएंगीं.
View this post on Instagram
स्कैम 1992 के लिए प्रतीक गांधी ने बटोरी थी तारीफ
बात प्रतीक गांधी की करें तो वो गुजराती सिनेमा के जाने माने अभिनेता हैं. जिन्होंने करियर की शुरूआत 2005 में की थी. वो लगातार काम कर रहे थे लेकिन उनकी किस्मत बदली 2020 में रिलीज स्कैम 1992 वेब सीरीज ने जिसमें उन्होंने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए प्रतीक गांधी की खूब प्रशंसा हुई और रिलीज के एक साल बाद भी उनके इस रोल की खूब चर्चा होती है. यही कारण है कि अब एक बार फिर उनकी जोड़ी हंसल मेहता के साथ जमी है.
ये भी पढ़ेंः रॉय कपूर फिल्म्स की Woh Ladki Hai Kahaan में नजर आयेंगे तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)