Shagufta Ali के बाद अब नदिया के पार एक्ट्रेस Savita Bajaj ने मांगी लोगों से आर्थिक मदद
Savita Bajaj asked for Financial Help: कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री सविता बजाज ने अपने आर्थिक संकट का खुलासा किया है.
![Shagufta Ali के बाद अब नदिया के पार एक्ट्रेस Savita Bajaj ने मांगी लोगों से आर्थिक मदद After Shagufta Ali, actress Savita Bajaj now asked for financial help Shagufta Ali के बाद अब नदिया के पार एक्ट्रेस Savita Bajaj ने मांगी लोगों से आर्थिक मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/b2616d85ec44e3d29378a8b6b06a53b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Savita Bajaj asked for Financial Help: कोविड 19 महामारी और उसके बाद लगे लॉकडाउन ने पूरे देश में लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. फिल्म इंडस्ट्री भी सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. कई लोगों की जिंदगी चली गई और कई दिवालिया हो गए. इसी तरह कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री सविता बजाज की भी हालत ठीक नहीं है. उन्होंने अपने आर्थिक संकट का खुलासा किया है. अभिनेत्री तीन महीने पहले कोविड 19 के कारण 22 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती थीं.
अभिनेत्री ने हाल ही में साझा किया कि उनके पास पैसे खत्म हो रहे हैं और उनके पास अपने मेडिकल बिलों को चुकाने के लिए बिल्कुल पैसे नहीं बचे हैं. अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया था कि, ‘मुझे सांस लेने में गंभीर समस्या हो गई है और मुझे नहीं पता कि मैं अब इसे कैसे संभालूंगी.’
दिग्गज अभिनेत्री ने ये भी खुलासा किया कि उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है क्योंकि उनके परिवार ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने ये भी बताया कि लगभग 25 साल पहले उन्होंने अपने दिल्ली वाले घर वापस जाने का फैसला किया था, लेकिन परिवार में कोई भी उन्हें रखना नहीं चाहता था. उन्होंने कहा कि, ‘मैंने बहुत कमाया है, जरूरतमंदों की मदद की है, लेकिन आज मुझे मदद की जरूरत है.’
सविता बजाज ने कहा कि, ‘लोग उनके जैसे अभिनेताओं के लिए एक वृद्धाश्रम का निर्माण करें. जो अकेले हैं और मुंबई में घर नहीं खरीद सकते. इतने सालों तक काम करने के बाद भी उनका मुंबई में अपना घर नहीं है. वो मलाड में एक कमरे में रहती हैं. इसे संभालना मुश्किल हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)