कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान लोग घर में रहने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में दूरदर्शन पर पुराने सीरियल को वापस से दियाखा जा रहा है. टीवी सीरियल रामायण और महाभारत पहले से ही शुरु कर दिया गया है. सर्कस, शक्तिमान और ब्योमकेश बख्शी के बाद बच्चों के सबसे पसंदीदा शो में से एक 'द जंगल बुक' भी टीवी पर शुरू कर दिया गया है. इस खबर के बारे में खुद दूरदर्शन की तरफ से पुष्टि की गई है.
दूरदर्शन की तरफ से किए गए एक ट्वीट में बताया गया है कि 'द जंगल बुक' 8 अप्रैल से दूरदर्शन पर दोपहर 1 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. बता दे इस टीवी शो में बच्चों को 'मोगली' का किरदार बहुत पसंद आता था. दूरदर्शन की इस घोषणा के बाद दर्शका काफी खुश नजर आए.
द जंगल बुक के अलावा पुन: प्रसारण होने वाले सीरियल की लिस्ट में 'बुनियाद' का भी नाम जोड़ दिया गया है. जी हां, हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बटवारे पर बने इस सीरियल को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस सीरियल में आलोक नाथ ने 'मास्टर हवेली राम' का किरदार निभाया था.
दूरदर्शन के ऑफीशियल हैंडल से ट्वीट गए एक ट्वीम इस बात की जानकारी दी गई है. ट्वीट में कहा गया है, ''शाम 5 बजे @DDNational पर वक्त है मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित धारावाहिक 'बुनियाद' का.''
यहां पढ़ें
500 कुश्तियां लड़ चुके दारा सिंह 200 किलों के पहलवानों को चटा देते थे धूल
टीवी पर हनुमान के किरदार को अमर कर देने वाले दारा सिंह की ये थी अंतिम इच्छा |