Super Dancer Chapter 4: Shilpa Shetty के बाद Geeta Kapoor नहीं देंगी शो में दिखाई, टेरेंस लुईस ने ली उनकी जगह
Super Dancer Chapter 4: शिल्पा शेट्टी के बाद इस बार गीता कपूर भी जजिंग सीट से नदारद होंगी और उनकी अनुपस्थिति में जज टेरेंस लुईस उनकी जगह लेंगे.
![Super Dancer Chapter 4: Shilpa Shetty के बाद Geeta Kapoor नहीं देंगी शो में दिखाई, टेरेंस लुईस ने ली उनकी जगह After Shilpa Shetty, Geeta Kapoor Skips Shooting For The Reality Show Super Dancer Chapter 4: Shilpa Shetty के बाद Geeta Kapoor नहीं देंगी शो में दिखाई, टेरेंस लुईस ने ली उनकी जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/4358b3e55e80564b6f757b7fca030478_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Super Dancer Chapter 4: सोनी टीवी रक एक बेहतरीन डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 आता है जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, निर्देशक अनुराग बसु और फेमस कोरियोग्राफर गीता कपूर जज कर रहे थे. हालांकि अब इस शो में इनमें से दो जज नहीं दिखाई देंगे. आने वाले एपिसोड के लिए नए जज के रूप में टेरेंस लुईस दिखाई देंगे. शिल्पा शेट्टी के बाद इस बार गीता कपूर भी जजिंग सीट से नदारद होंगी और उनकी अनुपस्थिति में जज टेरेंस लुईस उनकी जगह लेंगे. टीम ने फिल्मसिटी में एक आने वाले एपिसोड के लिए शूटिंग की जहां गीता कपूर शूटिंग का हिस्सा नहीं थीं. बल्कि टेरेंस लुईस कंटेस्टेंट को अपनी टिप्पणी देते हुए दिखाई दिए.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘गीता ने शो नहीं छोड़ा है. वो कल के एपिसोड की शूटिंग के लिए नहीं आ सकीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. इसी वजह से शो के मेकर्ओस ने गीता की जगह टेरेंस को जज करने के लिए आमंत्रित किया. आपको बता दें, गीता कपूर कई सालों से सुपर डांसर को जज कर रही हैं. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया था.
View this post on Instagram
शिल्पा की जगह हर वीकेंड के एपिसोड में नए गेस्ट बुलाए जा रहे हैं. शो के मेकर्स का कहना है कि शिल्पा शेट्टी अभी भी शो का हिस्सा हैं. लेकिन किन्ही कारणों के चलते वो शूटिंग नहीं कर पा रही हैं. आपको बता दें, शिल्पा ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बयान जारी कर मीडिया से अपील की थी कि उनके बारे में गलत बातें ना लिखी जाएं. शिल्पा का कहना था कि वे मीडिया ट्रायल डिजर्व नहीं करती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)