यूं तो बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में राज बब्बर (Raj Babbar) और रेखा (Rekha Love Story) की भी लव स्टोरी हैं? एक समय ऐसा भी आया था जब स्मिता पाटिल (Smita Patil) के निधन के बाद रेखा राज बब्बर (Raj Babbar ) की सहारा बनी थीं और राज बब्बर (Raj Babbar marriage) को उस दुख से बाहर निकलने में मदद की थी. राज बब्बर अपनी पत्नी और अभिनेत्री स्मिता पाटिल से बहुत प्यार करते थे. राज बब्बर ने अपनी पहली पत्नी नादिरा से तलाक लेने के बाद स्मिता पाटिल से शादी की थी.



दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. लेकिन स्मिता पाटिल राज बब्बर का बहुत ही कम समय में साथ छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गईं. स्मिता के निधन के बाद राज बब्बर टूट गए थे. तब रेखा ने उन्हें संभाला था. एक इंटरव्यू के दौरान राज बब्बर ने बताया था कि, हां रेखा ने मुझे रास्ता खोजने में मदद की. हम दोनों कुछ परिस्थितियों के कारण दुखी थे.



राज बब्बर ने आगे बताया कि, ‘रेखा ने उस समय अपने लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते से नाता तोड़ लिया था. वह इससे दूर जाना चाहती थी. मैं भी ऐसी ही स्थिति में था. इमोशनल सपोर्ट के लिए हम एक-दूसरे से जुड़े थे. हमने एक दूसरे की परेशानी को समझने की कोशिश की. मुझे रेखा से उतना लगाव नहीं था, जितना स्मिता से था. हां, मैं इस बात से कभी इनकार नहीं कर सकता कि हम रिलेशनशिप में थे.’