साउथ के सुपरस्टार Ram charan के बाद उनके कज़िन Varun Tez Konideka को भी हुआ कोरोना, साथ में सेलिब्रेट किया था क्रिसमस
वरुण तेज कोनिडेला और उनके कज़िन राम चरण दोनों ने ही साथ में क्रिसमस पार्टी में हिस्सा लिया था. जिसके बाद अब दोनों कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. ये पार्टी वरुण तेज की सिस्टर निहारिका ने दी थी. जिनकी हाल ही में एक्टर चैत्न्य से शादी हुई है.
![साउथ के सुपरस्टार Ram charan के बाद उनके कज़िन Varun Tez Konideka को भी हुआ कोरोना, साथ में सेलिब्रेट किया था क्रिसमस After South Superstar Ram Charan, his cousin Varun Tej Konideka also became Corona positive साउथ के सुपरस्टार Ram charan के बाद उनके कज़िन Varun Tez Konideka को भी हुआ कोरोना, साथ में सेलिब्रेट किया था क्रिसमस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/30025222/14-2.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज सुबह ही खबर आई थी कि साउथ सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब ख़बर आ रही है कि उनके कज़िन वरुण तेज कोनिडेला (varun tej konidela) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ट्वीट कर एक्टर वरुण ने इस बात की जानकारी अपने फैंस और चाहने वालों को दी है. हालांकि घबराने की कोई बात नहीं हैं दोनों को मामूली लक्षण नज़र आए थे जिसके बाद दोनों ने टेस्ट करवाया था और अब उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है.
साथ में क्रिसमस किया था सेलिब्रेट
वरुण तेज कोनिडेला और उनके कज़िन राम चरण दोनों ने ही साथ में क्रिसमस पार्टी में हिस्सा लिया था. जिसके बाद अब दोनों कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. ये पार्टी वरुण तेज की सिस्टर निहारिका ने दी थी. जिनकी हाल ही में एक्टर चैत्न्य से शादी हुई है. वहीं खुद को कोरोना होने की जानकारी देते हुए वरुण ने लिखा कि वो कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारंटीन में हैं लेकिन वो जल्द ही फैंस के बीच होंगे.
View this post on Instagram
सुबह राम चरण ने किया था ट्वीट
वहीं वरुण से पहले सुबह एक्टर राम चरण ने ट्वीट कर खुद को कोरोनावायरस होने की जानकारी दी थी. और उन लोगों को टेस्ट कराने की सलाह भी दी थी जो उनके संपर्क में आए हो. दरअसल जिस पार्टी में राम चचरण और वरुण पहुंचे थे उसमें अल्लू अर्जुन जैसे और भी सितारे पहुंचे थे.
View this post on Instagram
सभी ने क्रिसमस पार्टी को इन्जॉय किया था. तस्वीर में भी एक साथ काफी लोग नज़र आ रहे हैं और अब सभी पर कोरोनावायरस का ख़तरा मंडरा रहा है.
हिंदी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं रामचरण
वहीं रामचरण की बात करें तो वो साउथ का जाना माना नाम तो है हीं साथ ही हिंदी फिल्मों में भी वो नज़र आ चुके हैं. वो जंजीर में थे जिसमें उनके अपोज़िट प्रियंका चोपड़ा थीं. हालांकि ये फिल्म उतनी नहीं चली जितनी उम्मीद थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)