अभिनेता प्रकाश राज हाल ही में एक एक्सीडेंट के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं उनके कंधे में चोट आई थी. उनके कंधे की सर्जरी हो चुकी है और उनकी हालत अब ठीक है. प्रकाश राज ने अस्पताल में हुई सफल सर्जरी के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर किया है जिसके साथ लिखा 'The Devil Is Back'. 


अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की गई इस तस्वीर में प्रकाश राज अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं. चोट से उबरने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है. उनके कंधे पर पट्टियां बंधी हुई हैं और उनके लेफ्ट हैंड को स्लिंग से बांधा गया है. इस सेल्फी फोटो में चेहरे पर बड़ी से स्माइल के साथ प्रकाश काफी बेहतर दिखाई दे रहे हैं. प्रकाश ने इस फोटो के साथ लिखा द डेविल इज बैक... सफल सर्जरी... थैंक यू डियर फ्रेंड डॉ. गौरव रेड्डी और आप सबके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. जल्द ही दोबारा एक्शन में दिखूंगा. 



इससे पहले खुद प्रकाश राज ने ही अपने एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. प्रकाश राज ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'एक छोटा सा एक्सीडेंट.. छोटा सा फ्रेक्चर... सर्जरी के लिए हैदराबाद मेरे दोस्त डॉ गौरवरेड्डी के सेफ हैंड्स में जा रहा हूं. मैं जल्दी ही ठीक हो जाउंगा, परेशानी की कोई बात नहीं है. अपनी दुआओं में मुझे याद रखें' इस खबर के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे. और लगातार उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे थे.



प्रकाश राज हिन्दी, तेलगू और तमिल सिनेमा का जाना माना नाम है. उन्होंने 'अटैक', 'मुकुंद', 'वांटेड', 'एंटरटेनमेंट', 'दबंग 2' और सिंघम जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है.  वह जल्द ही वो मणिरत्नम की फिल्म 'पोंनियिन सेलवन' में नजर आएंगे. इस फिल्म में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी अहम रोल में हैं. 


ये भी पढ़ें-


Shershaah Movie: करगिल युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा ने खून से भर दी थी प्रेमिका की मांग, बेहद भावुक कर देगी ये प्रेम कहानी


Shershaah Movie Review: फिल्म देख कर आप कहेंगे Ye Dil Maange More, खूब जमे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा