सुहाना खान के बाद अब Chitrangada Singh ने भी रंगभेद को लेकर की बात
बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो ना सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि अपनी अदाकारी के लिए भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं
बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो ना सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि अपनी अदाकारी के लिए भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. इसके अलावा चित्रांगदा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर चित्रांगदा का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो रंगभेद के बारे में बात कर रही हैं. चित्रांगदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'आई एम ब्राउन एन हैप्पी.'
View this post on Instagram
आपको बता दें कि चित्रांगदा सिंह से पहले बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रंगभेद को बात की थी. सुहाना ने सोशल मीडिया पर बताया कि 'उन्हें कुछ लोग ' काली और बदसूरत कहते थे. जब वो सिर्फ 12 साल की थी तब वो रंगभेद का पहली बार शिकार हुई थीं.' सुहाना के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.
वहीं बात करें चित्रांगदा की तो ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपने स्किन कलर को लेकर कोई बात की है. इससे पहले भी वो ऐसा कर चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक, एक इंटरव्यू में चित्रांगदा ने बताया था कि उन्होंने एक फेयरनेस क्रीम को प्रमोट करने के लिए मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें अपनी स्किन के रंग पर गर्व है.'