VIDEO: नेपोटिज्म पर कुमार सानू बोले- बॉलीवुड में मौजूद है भाई-भतीजावाद
सिंगर कुमार सानू ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है.
![VIDEO: नेपोटिज्म पर कुमार सानू बोले- बॉलीवुड में मौजूद है भाई-भतीजावाद after Sushant singh rajput death Kumar Sanu said nepotism is present in Bollywood VIDEO: नेपोटिज्म पर कुमार सानू बोले- बॉलीवुड में मौजूद है भाई-भतीजावाद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/25044846/kumar-sanu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संगीत जगत में अपनी काबिलियत के दम पर अपनी जगह बनाने वाले गायक कुमार सानू ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि बाकी जगहों की तुलना में बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद कहीं अधिक मौजूद है. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में इस दिग्गज गायक ने कहा, "मुझे अभी तक यह विश्वास नहीं हो रहा है कि सुशांत सिंह ने सुसाइड कर लीं. मुझे जहां तक सुनने को मिला वह एक बहुत ही पॉजिटिव इंसान थे, एक बेहतरीन एक्टर थे और बेहद दयालु थे. बहुत कम समय में उन्होंने इतना अच्छा काम किया. बहुत सारी हिट फिल्में दीं. बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक अच्छी जगह बना ली थी. बिहार से आए हुए ऐसे कितने प्रतिभाओं को हमारी इंडस्ट्री ने देखा जैसे शत्रुघ्न साब, मनोज बाजपेयी, शेखर सुमन, उदित नारायण जी हैं और आखिर में सुशांत सिंह राजपूत."
सानू आगे कहते हैं, "उम्र में वह मेरे बच्चे की तरह हैं और इस छोटी उम्र में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. मन अभी भी कह रहा है कि काश सुशांत ने ऐसा कदम नहीं उठाया नहीं होता. सुशांत सिंह के निधन से एक अलग ही क्रांति अभी दिखाई दे रहा है. नेपोटिज्म हर जगह है, हमारे बॉलीवुड में थोड़ा ज्यादा है. ये आप हैं, जो हमें बनाते हैं. कौन किसको बनाएगा, कौन किसको इस इंडस्ट्री से निकाल देगा यह तय करना फिल्म बनाने वाले या उपर के लोग तय नहीं कर सकते, ये आपके हाथ में है. सभी कलाकारों को आप ही बनाते हैं."
View this post on Instagram
न्यूकमर्स कलाकारों को उन्होंने सुझाव देते हुए कहा, "मुंबई आते ही पहले आप कोई जॉब पकड़ लो, उसके बाद आप संघर्ष करो. ऐसा मैंने भी किया है. इससे आपको रहने-खाने की फिक्र नहीं रहेगी. इससे आपको किसी के सामने झूकना नहीं पड़ेगा. आप अपना टैलेंट फिर भरपूर दिखा पाएंगे. उम्मीद करता हूं कि सुशांत सिंह की वजह से आने वाली पीढ़ी को समान काम मिलें और यह मैं कहूंगा कि वह मर कर भी अमर हो गए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें." कुमार सानू द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख के करीब लोग देख चुके हैं. कमेंट कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. इसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बहस छिड़ गई है. साथ ही कई स्टार्स ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में आई फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद अभिनेता 'शुद्ध देसी रोमांस', 'केदारनाथ', 'पीके', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके थे.
ये भी पढ़ें:
VIDEO: जब नेपोटिज्म पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, 'मेरे लिए जगह बनाना मुश्किल था'
नोरा फतेही ने सोफी चौधरी संग 'पपेटा' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, देखें वायरल VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)