Samantha Prabhu Appeared in Kaun Banega Crorepati Telugu: अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में ही साउथ स्टार सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) ने अपने तलाक का ऐलान किया था और इस ऐलान से उनके फैंस काफी परेशान हुए थे. वहीं अब तलाक की अनाउंसमेंट के बाद सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी है. वो कौन बनेगा करोड़पति के तेलुगु वर्जन में दिखेंगी जिसका प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में सामंथा प्रभू कह रही हैं कि वो काफी नर्वस हैं. इस शो को साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) होस्ट कर रहे हैं.  






इस शो में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर पहुंचीं सामंथा प्रभू ने कहा कि वो काफी नर्वस हैं. जिस पर जूनियर एनटीआर ने कहा कि नर्वस होना लाजिमी है क्योंकि ये सबसे फेमस हॉट सीट है. इसके बाद प्रोमो में जूनियर एनटीआर कह रहे हैं कि वैसे तो इस सीट पर बैठकर लोग 1 हजार रुपए से करोड़पति बन जात हैं. लेकिन सामंथा पहले से ही करोड़पति हैं लेकिन फिर भी वो 1 हजार से ही शुरु करेंगीं. आपको बता दें कि ये दशहरा स्पेशल एपिसोड 14 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. 


4 साल पहले हुई थी नागा चैतन्या और सामंथा प्रभू की शादी
आपको बता दें कि नागा चैतन्या और सामंथा प्रभू की शादी 4 साल पहले हुई थी. ये लव अरेंज मैरिज थी. ये शादी दो अलग अलग रीति रिवाज से हुई थी क्रिश्चियन मैरिज और हिंदू रीति रिवाज से. बीते साल तक भी दोनों के बीच सब कुछ ठीक था लेकिन पिछले 1 -2 महीने से सामंथा और चैतन्या के अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन इन खबरों पर पक्की मुहर इन दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर लगा दी थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया है.  


ये भी पढ़ेंः The Ladykiller: अब लेडी किलर बनेंगे Arjun Kapoor, पोस्टर शेयर कर लिखा – इसमें थ्रिल है, रोमांस है, सस्पेंस है ....


ये भी पढ़ेंः The Kapil Sharma Show: चंदन प्रभाकर ने उड़ाया Krushna Abhishek की चप्पल का मजाक, कहा – ‘मुझे लगा ये गोविंदा जी की है’