लॉकडाउन के बाद 'कसौटी जिंदगी की 2' की कहानी में क्या आएगे लीप? यहां जानें पूरी बात
धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की 2' के निर्माताओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के कारण आने वाले दिनों में इस धारावाहिक में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.
लॉकडाउन के कारण, टीवी धारावाहिकों की शूटिंग बंद हो गई थी और अब सभी धारावाहिकों की शूटिंग अनलॉक चरण में धीरे धीरे शुरू हो रही है. धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की 2' के निर्माताओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के कारण आने वाले दिनों में इस धारावाहिक में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं. करण सिंह ग्रोवर ने इस एकता कपूर सीरियल के लिए ना कहा है, जबकि निर्माता एक नए मिस्टर बजाज की तलाश में लगे हुए हैं. इस किरदार के लिए अब तक गौरव चोपड़ा, शरद केलकर, करण पटेल और करण कुंद्रा के नाम सामने आ चुके हैं.
जब करण सिंह ग्रोवर ने 'कसौटी जिंदगी की 2' को अलविदा कहा, तो उनकी ऑनस्क्रीन बेटी जिया नारिगारा ने भी शो छोड़ दिया. मिस्टर बजाज का ट्रैक एक बार फिर शुरू होने वाला है, इसलिए उनकी बेटी की कहानी भी सामने आएगी. सीरियल की हालिया ट्रैक के बारे में बात करें तो प्रेरणा और अनुराग के बच्चे लॉकडाउन से पहले इस धारावाहिक में पैदा होने वाले थे, जिन्हें सीरियल में फिल्माया जाना था लेकिन नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 10 साल से कम उम्र के बच्चों को सेट पर अनुमति नहीं दी जाएगी.
मेकर्स जल्द ही इस धारावाहिक में एक लीप को लाने के लिए मजबूर हैं. महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, सेट पर रोमांटिक और अंतरंग दृश्यों की शूटिंग नहीं की जाएगी. यह स्पष्ट है कि अब दर्शक प्रेरणा और अनुराग के साथ-साथ प्रेरणा और बजाज के रोमांस को नहीं देख पाएंगे. यहां तक कि बुजुर्गों को सेट पर जाने की अनुमति नहीं है. ऐसी स्थिति में 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग बसु के पिता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता उदय टिकेकर कुछ दिनों के लिए शो पर नहीं आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
VIDEO: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के खिलाफ हैं रणबीर कपूर, बोले- जबरदस्ती बुलाया सोनी राजदान ने नेपोटिज्म को लेकर दिया रिएक्शन, जब इन नए लोग के बच्चे होंगे तब क्या ये लोग उन्होंने रोकेंगे