बीते साल ओटीटी पर स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी की सुपर सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता(Hansal Mehta) अब स्टाम्प पेपर घोटाले की पूरी कहानी पर्दे पर उकेरने वाले हैं. अनाउंसमेंट भी कर दी गई है. फिल्म का टाइटल होगा Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi. जिससे साफ है कि फिल्म अब्दुल करीम तेलगी की जिंदगी और उनके द्वारा किए गए इतने बड़े घोटाले पर आधारित होगी.
2003 में हुआ था 20 हज़ार करोड़ का ये घोटाला
अगर आप इस घोटाले के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि ये घोटाला 2003 में सामने आया था जो करीब 20 हज़ार करोड़ रुपए का था. यूं तो ये घोटाला मूल रूप से महाराष्ट्र में हुआ था लेकिन इसका जाल सिर्फ एक शहर या राज्य में नहीं बल्कि कई राज्यों में फैला हुआ था. जब एक जर्नलिस्ट ने ये खुलासा किया तब इस स्कैम के सूत्रधार अब्दुल करीम तेलगी को जेल जाना पड़ा था. कोर्ट ने तेलगी को सज़ा भी दी. उन्हें 30 साल की जेल तो मिली ही साथ ही 202 करोड़ रुपयों का जुर्माना भी उन पर लगाया गया था.वहीं 26 अक्टूबर, 2017 को तेलगी की मौत भी हो चुकी है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़
हंसल मेहता ने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान करते हुए ट्वीट किया है स्कैम 1992 के बाद सीज़न 2 लेकर वो आ रहे हैं जिसका टाइटल होगा स्कैम 2003. दो 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज़ होगी. वहीं स्कैम 1992 की बात करें तो इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया. बड़ी सफलता इस फिल्म को हासिल हुई है. जिसके बाद ही इसके दूसरे सीज़न के तौर पर एक और बड़े स्कैम के बारे में दर्शकों को बताने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः इस नए गाने में दिखीं कॉमेडियन Bharti Singh, 12 घंटे में मिले 7 लाख व्यूज