When Amitabh Bachchan Refused to work with Rekha: रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दो ऐसे नाम हैं जो जुदा होकर भी जुदा नहीं और जुड़कर भी साथ नहीं रहे. कभी एक दूसरे के प्यार में पागल अमिताभ और रेखा (Amitabh and Rekha) ने परिवार की खातिर दूरी बना ली थी और आज तक उन्होंने उस दूरी को कायम रखा है. अमिताभ पूरे परिवार के साथ जिंदगी जी रहे हैं तो रेखा आज भी अकेली हैं. दोनों ने यूं तो 10 फिल्मों में साथ काम किया था लेकिन सिलसिला के बाद ये जोड़ी कभी साथ स्क्रीन पर नहीं दिखी. इन दोनों से जुड़े ना जाने कितने किस्से सिनेमा के गलियारों में गूंजते रहते हैं. एक ऐसा ही किस्सा है मुकद्दर का सिकंदर फिल्म से जुड़ा. कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने रेखा संग काम करने से खुद ही मना कर दिया था और जब ये बात रेखा (Rekha) को पता चली तो वो हैरान हो गई थीं.
रेखा ने पूछा था अमिताभ बच्चन से सवाल
रेखा (Rekha) ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि अमिताभ ने उनके साथ काम करने से हर निर्माता को मना कर दिया था और ये बात रेखा को उन्होंने खुद नहीं बताई थी. हालांकि बाकी लोगों से रेखा को ये पता चल चुका था. रेखा ने जब इस बारे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी साध ली थी और इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था. बस फिर ये हिट जोड़ी हमेशा के लिए जुदा हो गई लेकिन ना जाने कैसे सिलसिला फिल्म में अमिताभ, रेखा और जया बच्चन फिर साथ आए और इस लव ट्राएंगल के चर्चे जो रीयल लाइफ में हो रहे थे वही रील लाइफ में भी जब लोगों को दिखा तो बातें और होने लगीं.
दो अनजाने में पहली बार किया था साथ काम
रेखा और अमिताभ बच्चन (Rekha and Amitabh Bachchan) ने पहली बार दो अनजाने फिल्म में साथ काम किया था. उस वक्त अमिताभ बड़े स्टार बन चुके थे तो वहीं रेखा हिंदी सिनेमा में नई थीं. हालांकि वो साउथ में काफी काम कर चुकी थीं. इस फिल्म में इनकी जोड़ी इतनी हिट हुई कि निर्देशक इन्हें साथ साइन करने लगे. ऐसा करते करते उन्होंने 9 फिल्में साथ की.
ये भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan और Amrita Singh की फिल्म की वजह से स्कूल में बना था Sara Ali Khan का मज़ाक, जानें वजह