Hellbound सीरीज के बन चुके हैं दीवाने, तो इसी से मिलती जुलती ये सीरीज भी खूब भाएगी आपको, जानें कहां और कैसे देखें
अगर आप हेलबाउंड (Hellbound) सीरीज देख चुके हैं और इसका कंटेंट आपको पसंद आया है और इसी तरह का कंटेंट आप खोज रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ इसी से मिलती जुलती सीरीज लेकर आए हैं.
![Hellbound सीरीज के बन चुके हैं दीवाने, तो इसी से मिलती जुलती ये सीरीज भी खूब भाएगी आपको, जानें कहां और कैसे देखें After watching Hell bound these similar shows Netflix apple tv amazon prime video leave you stunned Hellbound सीरीज के बन चुके हैं दीवाने, तो इसी से मिलती जुलती ये सीरीज भी खूब भाएगी आपको, जानें कहां और कैसे देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/68b4ee4f689235ce8ff44f58a798c657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले 10 दिनों में दुनियाभर में किसी सीरीज के चर्चे हो रहे हैं तो वो है हेलबाउंड (HellBound). 19 नवंबर को रिलीज इस कोरियन सीरीज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. और आलम ये है कि ये 22 नवंबर को बाद से लिस्ट में नंबर 1 पर बरकरार है और भारत में भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले स्क्विड गेम (Squid Game) से दुनिया भर के लोगों के बीच अपनी धाक जमा रखी थी. लेकिन अब हेलबाउंड (Hell Bound) का जादू बरकरार है. अगर आप ये सीरीज देख चुके हैं और इसका कंटेंट आपको पसंद आया है और इसी तरह का कंटेंट आप खोज रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ इसी से मिलती जुलती सीरीज लेकर आए हैं. जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगीं.
EXTRACURRICULAR
ये कहानी एक छात्र की है जो किसी वजह से अपराध की दुनिया में कदम रखता . लेकिन उसका ये रहस्य उसके सहपाठी को पता चल जाता है.नेटफ्लिक्स की ये सीरीज काफी चर्चित है और लोगों को काफी पसंद भी आई है.
DR. BRAIN
ये भी एक कोरियन ड्रामा सीरीज है. जिसकी स्टोरी लाइन काफी दिलचस्प है. क्राइम, थ्रिलर, साइंस फिक्शन और फैमिली ड्रामे से भरपूर ये कहानी एक परिवार की है जो आपको एक रोमांचक सफर पर ले जाती है. इसे आप APPLE TV पर देख सकते हैं
HIGH SEAS
अगर मर्डर मिस्ट्री के शौकीन हैं तो ये स्पेनिश सीरीज आपके लिए बेस्ट है. 1940 की पृष्ठभूमि पर आधारित ये फिल्म एक शिप जो स्पेन से रियो डी जेनेरियो जा रहा था उसके सफर की कहानी है जहां कई संदिग्ध मौतें होती हैं. दो बहनों की कहानी नेटफ्लिक्स पर आपको मनोरंजन करेगी.
MR. ROBOT
ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर मिस्टर रोबोट सीरीज आपके लिए एंटरटेनिंग साबित होगी. एक चिंताग्रस्त साइबर-सुरक्षा इंजीनियर दिन में नौकरी करता है तो रात में अपराधी बन जाता है. हालांकि ये सब कैसे और क्यों होता है ये बताकर हम आपका मजा किरकिरा नहीं करेंगे. आप अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे खुद देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें.
Booster Dose: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बूस्टर डोज़ के लिए DCGI से मांगी मंज़ूरी
Farm Laws Repealed: रद्द हुए तीनों कृषि कानून, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)