Mirzapur 2 का ट्रेलर देखने के बाद ऋचा चड्ढा ने की अपने होने वाले पति की तारीफ
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) के ट्रेलर को देखकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अली फजल की तारीफों के पुल बांध दिये हैं.
ऋचा चड्ढा ने ‘मिर्जापुर 2’ के ट्रेलर को देखकर सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध दी है. वह अली फजल की भी तारीफ करती दिखाई दी. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि 'गुड्डू पंडित' (Guddu Pandit) अपने रास्ते पर हैं. बस रास्ते में अंडे का ठेला दिख गया तो थोड़ा खा पीकर के ही आएंगे. अली फजल (Ali Fazal) को लेकर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है.
ऋचा चड्ढा ने अली फजल की तारीफें करते हुए लिखा कि, ‘जब मिर्जापुर रिलीज हुआ होगा, तो लोगों ने कहा कि अली फजल तो हैरान करने वाली चीज हैं. क्योंकि लोगों ने उन्हें हमेशा सॉफ्ट चीजों में ही देखा है. लेकिन ये एक्टर का काम है कि एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक ऐसा बन जाना कि लोग आपको पहचान न पाएं. मेरे हॉलीवुडिया और बॉलीवुडिया ने काफी अच्छा किया है. वो मिस्टर पूर्वांचल बनने की प्रतिस्पर्धा के दौरान डेम डेंट डेंच के साथ चिल कर सकते हैं. मिर्जापुर ट्रेलर का दूसरा भाग भी जल्द ही आने वाला है और आप एक बार फिर से हैरान हो जाएंगे.’
लंबे इंतजार के बाद ‘मिर्जापुर 2’ का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसे 23 अक्टूबर, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर के रिलीज होते ही अब तक इसको 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस सीजन में शक्ति और बदले का एक नया तरीका देखने को मिलेगा. आपको बता दें, सीजन 1 के खत्म होने के बाद फैन्स में सीजन को लेकर काफी एक्साइटमेंट था.