Tadap Song Tere Siva Jag Mein Video: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म तड़प जल्द ही रिलीज़ के लिए तैयार है. इस बीच फिल्म 'तड़प' का नया गाना 'तेरे सिवा जग में' रिलीज हो गया है. फिल्म 'तड़प' 'तेरे सिवा जग में' एक रोमांटिक सॉन्ग है. गाने में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.


फिल्म तड़प के नए गाने 'तेरे सिवा जग में' में अहान खान और तारा सुतारिया खुले आम रोमांस करते दिख रहे हैं. 'तेरे सिवा जग में' के लिरिक्स इर्शाद कामिल ने लिखे हैं, जबकि गाने के रैप चरण द्वारा लिखे गए हैं. करीब 2मिनट 29 सेकेंड के इस गाने की शुरुआत अहान शेट्टी से होती है जो कि बाइक पर शराब की बोतल हाथ में लिए होते हैं. गाने में अहान शेट्टी बढ़े हुए बाल, दाढ़ी और मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं. गाने में अहान शेट्टी को देख कबीर सिंह के शाहिद कपूर का लुक याद आ रहा है.


गाने की स्टोरी फ्लैशबेक में दिखाई गई है, जिसमें अहान खान अपनी लवर तारा सुतारिया संग बिताए रोमांटिक और अच्छे पलों को याद करते दिख रहे हैं. गाने के बीच-बीच में कहानी कई बार फ्लैशबेक से बाहर भी आ जाती है. तेरे सिवा जग में सॉन्ग तड़प मूवी का दूसरा गाना है. बता दें कि फिल्म तड़प से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म तड़प का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. यहां देखें पूरा गाना ...



तड़प का ट्रेलर एक्शन के साथ रोमांस से भरपूर था. ट्रेलर में अहान शेट्टी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे थे, वहीं फिल्म के ट्रेलर में तारा सुतारिया अहान की गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आ रही हैं, ट्रेलर को देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म में अहान एक ऐसे आशिक का रोल प्ले कर रहे हैं, जो कि दिलजला है और तारा उनसे दूर हो जाती है.


यह भी पढ़ें;- Tadap Teaser: Sunil Shetty के बेटे Ahan Shetty की डेब्यू फिल्म तड़प का दमदार टीजर रिलीज, Tara Sutaria संग करेंगे रोमांस


Aryan Khan Birthday: Shahrukh Khan इस साल अपने बेटे Aryan Khan का 24वां बर्थडे घर पर ही करेंगे सेलिब्रेट