कजिन की शादी में Aishwarya Rai ने लाल लहंगे में ढाया कहर, पति Abhishek और बेटी Aaradhya भी हुए शामिल
बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में अपनी कजिन की शादी के लिए बेंगलुरु पहुंची. ऐश्वर्या के साथ इस शादी में उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या भी पहुंची.
![कजिन की शादी में Aishwarya Rai ने लाल लहंगे में ढाया कहर, पति Abhishek और बेटी Aaradhya भी हुए शामिल Aishwarya arrives in Bengaluru with Abhishek and Aradhya at Kajin's wedding कजिन की शादी में Aishwarya Rai ने लाल लहंगे में ढाया कहर, पति Abhishek और बेटी Aaradhya भी हुए शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23180537/aishwarya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऐश्वर्या हमेशा अपने दिलकश अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती है. फिर चाहे वो फैमिली फंक्शन हो या बॉलीवुड की कोई पार्टी हर जगह बस ऐश्वर्या का जादू छाया रहता है. फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड भी उनकी खूबसूरती का दीवाना है. यूं तो ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त नहीं बीताती, लेकिन फैन्स के साथ वो अपने खास पलों को शेयर करती रहती है. अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की खूबसूरती चर्चा का विषय बनी हुई है.
कजिन की शादी के लिए बेंगलुरु पहुंची ऐश्वर्या
दरअसल हाल ही में ऐश्वर्या अपने कजिन श्लोका शेट्टी की शादी के लिए अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साछ बेंगलुरु पहुंची थी. जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रही है. शादी में ऐश्वर्या की मां भी शामिल हुई थी. सभी की फोटोज फैन्स को खूब पसंद आ रही है.ऐश्वर्या ने शादी में पारंपरिक वेशभूषा पहनी थी. जो उनपर बहुत सुंदर लग रही थी. ऐश्वर्या का लाल रंग का लहंगा सभी के मन को खूब भा रहा है. ऐश्वर्या भी इसमें बला की खूबसूरत लग रही है. फोटोज में ऐश्वर्या दूल्हा-दुल्हन और अपने रिश्तेदारों के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं. बता दें कि श्लोका शेट्टी ऐश्वर्या की मौसी की बेटी हैं.
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन और अराध्या भी हुए शादी में शामिल
वहीं इससे पहले शादी की एख रस्म में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने पेस्टल कलर की ड्रेस पहनी थी. दोनों इस मैचिंग ड्रेस में बड़े प्यारे लग रहे थे. अराध्या ने इस रस्म में पिंक कलर का अनारकली सूट पहना था. साथ ही तीनों ने अपनी ड्रेस की मैचिंग के मास्क भी पहने थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
व्हीलचेअर पर बैठे Kapil Sharma ने कैमरा देखकर खोया आपा, कहे अपशब्द, Video वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)