15 Years Of Dhoom 2: फिल्म 'धूम 2' ने 15 साल किए पूरे, ऐश्वर्या-ऋतिक रोशन का Lip lock हुआ था वायरल
15 Years Of Dhoom2: धूम 2 को 15 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के बीच लिप लॉक करते हुए लंबा सीन फिल्माया गया था जो उस वक्त खूब वायरल हुआ था.
![15 Years Of Dhoom 2: फिल्म 'धूम 2' ने 15 साल किए पूरे, ऐश्वर्या-ऋतिक रोशन का Lip lock हुआ था वायरल Aishwarya rai bachchan and hrithik roshan starrer dhoom 2 somplete 15 years Aishwarya rai hrithik lip lock was the most famous scene 15 Years Of Dhoom 2: फिल्म 'धूम 2' ने 15 साल किए पूरे, ऐश्वर्या-ऋतिक रोशन का Lip lock हुआ था वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/ddf4813030dced909015d485d0e9dff4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
15 Years Of Dhoom2: साल 2004 में आई यशराज फिल्म्स की फिल्म 'धूम' ने भारत में हीस्ट-एक्शन फिल्मों की एक नई शैली की स्थापना की है. रोमांचकारी एक्शन और फुट-टैपिंग संगीत के साथ, फिल्म ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था, जिसके बाद इसकी फ्रैंचाइजी बने का सिलसिला शुरु हुआ. फ्रैंचाइजी 'धूम 2' ठीक 15 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसने इस जॉनर के लिए दर्शकों के आकर्षण को और बढ़ा दिया था.
फिल्म बुधवार को अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रही है. 'धूम' और 'धूम 2' के लेखक और 'धूम 3' के निर्देशक विजय कृष्ण (विक्टर) आचार्य ने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ सबसे बड़े एक्शन दृश्यों को डिजाइन करने के बारे में बात की. फिल्म में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के बीच लिप लॉक करते हुए लंबा सीन फिल्माया गया था जो उस वक्त खूब वायरल हुआ था.
विजय ने 'द ग्रेट ट्रेन रॉबरी' से शुरू होने वाली फिल्म के तीन प्रमुख एक्शन दृश्यों का पुनर्निर्माण किया. लेखक ने फिल्म में डकैती के पीछे के विचार को साझा करते हुए कहा कि 'धूम 2' में आर्यन का चरित्र ऐसा था जो लगभग अदृश्य जीवन जीता है, और वह ऐसा कर सकता है क्योंकि वह भेष बदलने में माहिर था.
आगे बताते हुए, उन्होंने कहा कि फिल्म ने हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित एक्शन दृश्यों को जन्म दिया है. फिल्म का हर एक एक्शन सीन और चोरी करने वाला सीन चुनौतियों से भरा था, इसके बावजूद ऋतिक ने इसे कर दिखया. विजय ने कहा कि पीछे मुड़कर देखने पर, मुझे लगता है कि हां मैनें कुछ खा, किया है. वहीं मेरी टीम ने भी बहुत बेहतरीन काम किया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)