Koffee With Karan Season 7: करण जौहर (Karan Johar) अपने चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के सातवें सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं. करण के शो में बॉलीवुड सेलेब्स आते हैं जिनके साथ करण ढेर सारी मस्ती करते नजर आते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सवाल पूछते हैं. अब फैंस को करण के शो का बेसब्री से इंतजार है. हर कोई जानना चाहता है कि शो में कौन-कौन से सेलेब्स आने वाले हैं जिनके बारे में गॉसिप जानने को मिलेगी. रिपोर्ट्स की माने तो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी इस सीजन का हिस्सा बनने वाली हैं.


रिपोर्ट्स की माने तो कॉफी विद करण के सीजन 7 में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय बच्चन आने वाली हैं. ये पहली बार होगा जब जो ब्यूटी क्वीन साथ में इंटरव्यू देने वाली हैं. ये देखना बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है कि कैसे करण के सवालों का सुष्मिता और ऐश्वर्या जवाब देती नजर आएंगी.


पहला एपिसोड होगा धमाकेदार
रिपोर्ट्स की माने तो जाह्नवी कपूर (janhvi Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहले गेस्ट होने वाले हैं जो शो में नजर आएंगे. करण का शो इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने वाला है. 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कॉफी विद करण के सीजन 7 का प्रीमियर होगा.


वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. वह मणिरत्नम की फिल्म में नजर आएंगी. वहीं सुष्मिता सेन की बात करें तो वह आखिरी बार वेब सीरीज आर्या के सीजन 2 में नजर आईं थीं.


ये भी पढ़ें: Sam Bahadur: विक्की कौशल ने 'सैम बहादुर' की शुरू की तैयारी, फोटो शेयर कर फैंस को दी जानकारी


Thalapathy Vijay Birthday: कभी 500 रु. से की थी शुरुआत, अब एक फिल्म में काम करने के विजय लेते हैं 100-125 करोड़!