Bollywood Actress Aishwarya Rai Bachchan Revelation That People Called Her Fake: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी खूबसूरती और नाम ही काफी है. मिस वर्ल्ड (Miss World) और मिस इंडिया (Miss India) का खिताब भी एक्ट्रेस अपने नाम कर चुकी हैं. साल 1994 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की शानदार फैन-फॉलोइंग देखने को मिलती है. कुछ लोग ऐश्वर्या की तारीफ करते हैं तो वहीं कुछ आलोचना भी करते हैं करियर के शुरुआती दौर में ऐश्वर्या को खूब आलोचानाओं का सामना करना पड़ा था.


मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म ताल से एक्ट्रेस को सफलता मिली. इस फिल्म में ऐश की एक्टिंग को जहां कुछ लोगों ने काफी पसंद किया तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें नकली तक बोल दिया था. ऐश्वर्या को कई दफा अपने करियर के शुरुआती दौर में ये बातें सुननी पड़ी थी. इतना ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या की हंसी तक को कुछ लोगों ने झूठा बता दिया था.






ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिमी गरेवाल (Simi Garewal) के शो में अपने दिल का हाल बयां करते हुए कहा था कि नकली शब्द से उन्हें बहुत ही ज्यादा नफरत है क्योंकि अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें ये शब्द काफी बार सुनना पड़ा. यही कारण है कि जब कोई नकली बोलता है तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. बातचीत के दौरान ऐश्वर्या ने ये भी कहा कि उन्हें ये बात अभी तक समझ नहीं आई कि उन्हें लोग नकली क्यों बोलते हैं.






ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने कहा था कि जब किसी को कोई नकली या फेक कहता है तो उन्हें बहुत बुरा लगता है और इस बात से उन्हें बहुत ज्यादा नफरत भी है. आगे बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा था कि मेरी सफलता के कारण मुझमें जो बदलाव आया था उसे लोग नकली कहा करते थे. इस बात को आखिर लोग क्यों नहीं समझ पाते कि उस मुकाम तक पहुंचने के लिए मुझे कितनी मेहनत करनी पड़ी है.






आगे बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि ये सारी बातें मेरे लिए बिल्कुल झूठी है और अपनी जिंदगी में वो झूठ को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं. ऐश्वर्या को सिर्फ उनके करियर के शुरुआती दौर में ही नहीं बल्कि उसके अलावा भी खई बार आलोचनाओं को झेलना पड़ा है. ऐश्वर्या राय जब प्रेग्नेंसी के बाद कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं थी तो उस दौरान उनकी काफी आलोचनाएं हुई थी.






ऐश्वर्या राय बच्चन की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है. साल 1997 में उन्होंने बॉलीवुड और तमिल दोनों फिल्मों में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस की पहली फिल्म और प्यार हो गया था. उसके बाद ऐश्वर्या कई सुपरहिट फिल्में जैसे देवदास, हम दिल दे चुके सनम, जोधा अकबर, दिल का रिश्ता, सरबजीत, मोहब्बतें में नजर आईं.


ये भी पढ़ें..


Bhabiji Ghar Par Hain: अंगूरी भाभी को गले का हार देकर विभूति ने बढ़ा ली अपनी मुसीबत, अब करनी पड़ेगी चोरी!


Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में Devoleena की आर्मी ने Shamita Shetty के निकाले आंसू, VIP-Non VIP मेंबर्स में छिड़ी जंग