(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aishwarya Rai Bachchan को ऑफर की गई थीं Bajirao Mastani से लेकर Raja Hindustani तक, मगर इस वजह से एक्ट्रेस ने नहीं की ये फिल्में
ऐश्वर्या राय बच्चन उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काम किया है. वह हमेशा दुनिया भर में सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली हस्तियों में से एक रही हैं.
पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने प्रयासों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि, उन्होंने कई ए-लिस्टर अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के साथ कई हिट फिल्में छोड़ दीं. ऐश्वर्या राय बच्चन उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काम किया है. वह हमेशा दुनिया भर में सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली हस्तियों में से एक रही हैं.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मिस वर्ल्ड 1994 प्रतियोगिता जीतकर अपने करियर की शुरुआत की और 1997 में तमिल फिल्म इरुवर से अपने एक्टिंग करियर शुरू की. इसके बाद वह 'हम दिल दे चुके सनम', 'ताल', 'देवदास', 'जोधा अकबर', 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने कई सुपरहिट फिल्मों को करने से मना कर दिया था.
View this post on Instagram
'कुछ कुछ होता है' फिल्म प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह रखता है. फिल्मफेयर के साथ बातचीत में ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि बाकि अभिनेत्रियों के बीच उन्हें टीना की भूमिका के लिए चुना गया था. जिसे अंत में रानी मुखर्जी ने निभाया था, क्योंकि ऐश्वर्या ने इसे करने से मना कर दिया था.
View this post on Instagram
2004 की एक सुपर-हिट फिल्म वीर-ज़ारा कथित तौर पर ऐश्वर्या को ऑफर की गई थी. हालांकि किन्ही कारणों से वह इसका हिस्सा नहीं बन सकीं. अभिनेत्री ने सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. फिल्म में बाद में प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी.
View this post on Instagram
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा मुन्ना भाई एमबीबीएस ऐश्वर्या राय के लिए एक जबरदस्त नुकसान था? ये बताया गया है कि उन्हें फिल्म में डॉ सुमन की भूमिका के किरदार के लिए चुना गया था. लेकिन ऐश्वर्या द्वारा फिल्म को अस्वीकार करने के बाद ग्रेसी सिंह द्वारा इस किरदार को निभाया गया. इस फिल्म में कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार संजय दत्त थे.
क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय को राजा हिंदुस्तानी फिल्म भी ऑफर की गई थी? एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इस बात का खुलासा किया था कि वो करिश्मा कपूर के बजाय फिल्म राजा हिंदुस्तानी के लिए पहली पसंद थीं.
View this post on Instagram
संजय लीला भंसाली की दोनों फिल्में बाजीराव मस्तानी और पद्मावत को पहले ऐश्वर्या के सामने रखा गया था. हालांकि एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने उन्हें मना कर दिया था. बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के साथ दीपिका पादुकोण थीं, जबकि शाहिद कपूर, रणवीर और दीपिका पद्मावत का हिस्सा थे.