Paris Fashion Week में जिस ड्रेस को लेकर Aishwarya Rai का उड़ रहा है मज़ाक, उसकी कीमत जान रह जाएंगे दंग
4 अक्टूबर को इस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ पहुंचीं हुईं थीं.
![Paris Fashion Week में जिस ड्रेस को लेकर Aishwarya Rai का उड़ रहा है मज़ाक, उसकी कीमत जान रह जाएंगे दंग Aishwarya Rai Bachchan was trolled for her embroidered jacket at Paris Fashion Week, and its cost will leave you gasping for a breath Paris Fashion Week में जिस ड्रेस को लेकर Aishwarya Rai का उड़ रहा है मज़ाक, उसकी कीमत जान रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/8e1164b18778a78750ba0d2e2646c111_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai Bachchan at Paris Fashion Week: पैरिस फैशन वीक 2021 (Paris Fashion Week) हर बार की तरह इस बार भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) रेगुलरली हिस्सा लेती रहीं हैं. आपको बता दें कि 4 अक्टूबर को इस फैशन वीक में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ पहुंचीं हुईं थीं. ऐश्वर्या ने इस दौरान डिज़ाइनर राहुल मिश्रा की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहनी थी. वहीं, अभिषेक बच्चन इस दौरान काले रंग के कोट में नज़र आए और आराध्य भी फ्लोरल ड्रेस में नज़र आईं.
हालांकि, सबका ध्यान गया ऐश्वर्या द्वारा पहनी गई ड्रेस पर जो लोगों को कतई पसंद नहीं आई. नतीजा ये हुआ कि कल दिन भर ऐश्वर्या राय बच्चन अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर ट्रोल होती रहीं. असल में ऐश्वर्या ने डिज़ाइनर राहुल मिश्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया नीले रंग का कोट पहना हुआ था और इस कोट के साथ एक्ट्रेस ने नीले ही रंग का जींस पहन रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिज़ाइनर राहुल मिश्रा द्वारा ख़ास तौर पर बनाये गए इस कोट की कीमत 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है.
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय को इस ड्रेस में देखने के बाद ट्रोलर्स यहां तक कहने लगे हैं कि एक्ट्रेस को तुरंत अपने स्टाइलिस्ट को नौकरी से निकाल देना चाहिए. वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं ‘इसमें कोई डाउट नहीं है कि ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत हैं लेकिन उनका ड्रेसिंग सेन्स बेहद खराब है’. वहीं कुछ अन्य यूजर लिखे रहे हैं कि, ‘एश्वर्या का ड्रेसिंग सीन्स ठीक वैसा ही है जैसा 90’s में हम कॉलेज में पहनते थे’. बहरहाल, अभी तक इस ट्रोलिंग को लेकर ऐश्वर्या राय की तरफ से कोई प्रतिक्रया नहीं आई है.
बेहद आलिशान है Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan का घर 'जलसा', देखें Inside तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)