Aishwarya Rai Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों एक बिग बजट मूवी पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) को लेकर खासी चर्चाओं में हैं. फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं मणि रत्नम (Mani Ratnam) और इस फिल्म की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) कई बार साउथ इंडिया के चक्कर लगाती नजर आ चुकी हैं. अब तक फिल्म के सेट से किसी भी स्टार की कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी लेकिन अब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का पहला लुक सामने आ गया है. जिसमें वो रानी सी सजी धजी नजर आ रही है.
कांजीवरम साड़ी और गहनों से लदी दिखीं ऐश्वर्या राय
पोन्नियिन सेलवन के सेट से जो तस्वीर लीक हुई है उसमें ऐश्वर्या राय गुलाबी और गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी, और भारी भरकम गहनों से लदी दिख रही हैं. उनके आस पास क्रू मेंबर्स खड़े हैं. इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बिल्कुल रानी की तरह नजर आ रही हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये तस्वीर मध्य प्रदेश के ओरछा में हो रही शूटिंग के सेट से सामने आई है.
फिल्म में ऐश्वर्या राय का है डबल रोल
मणि रत्नम की ये फिल्म एक बिग बजट मूवी है जिसमें ऐश्वर्या राय का डबल रोल है. उनके किरदारों का नाम है नंदिनी और मंदाकिनी. जो मां बेटी हैं. नंदिनी का रोल नेगेटिव शेड का बताया जा रहा है जो चोल वंश के पतन का कारण बनेंगीं. वहीं इस फिल्म में सरथ कुमार जैसे साउथ के सितारे भी हैं. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या राय ने मणि रत्नम के साथ काम करने जा रही हों. बल्कि इससे पहले वो उनकी रावण, गुरु में भी नजर आ चुकी हैं. काफी सालों से ऐश्वर्या बड़े पर्दे से दूर हैं ऐसे में फैंस उनका सिल्वर स्क्रीन पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. और एक धमाकेदार फिल्म से ऐश्वर्या वापसी भी करेंगीं.
ये भी पढ़ेंः Aishwarya Rai Bachchan ने फैंस को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, शेयर की ये बेहद खूबसूरत तस्वीरें