हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर-एक्ट्रेस को मिलने वाली फीस को लेकर अक्सर बहस देखने को मिलती है. कई अभिनेत्रियों ने इस पर खुलकर बात की है कि उन्हें सह-पुरुष अभिनेताओं के मुकाबले कम फीस दी जाती है. लेकिन अब अभिषेक बच्चन ने इस पर खुलकर बात की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिषेक और एश्वर्या एक साथ ने नौ फिल्मों में का किया है, आठ में एश को उनसे ज्यादा फीस मिली थी.
अपनी शर्तों पर काम करती है एश
साल 2018 में एक कार्यक्रम के दौरान अभिषेक ने बताया था कि चाहे उनकी मां जया बच्चन हो या एश्वर्या राय, दोनों ने हमेशा अपनी शर्तों पर ही काम किया है. उन्हें ऐसा कुछ भी करने के लिए बाध्य नहीं किया गया जो वो नहीं करना चाहती थी.
दीपिका को ‘पीकू’ में मिली सबसे ज्यादा फीस
फीस असमानता पर बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी एश के साथ नौ फिल्में की, जिनमें आठ फिल्मों में उन्हें ऐश्वर्या से कीम फीस दी गई. यही नहीं फिल्म ‘पीकू’ में दीपिका पादुकोण को सबसे ज्यादा फीस दी गई थी.
अभिषेक ने कहा कि इंडस्ट्री एक बिजनेज है, लोगों को उनकी क्षमता के मुताबिक फीस दी जाती है. अगर आप नई हीरोइन है तो शाहरुख खान के बराबर फीस तो नहीं मांगी जा सकती.
इन फिल्मों में साथ दिखे अभिषेक-एश
अभिषेक-एश अब तक ‘गुरू’, ‘कुछ ना कहो’, ‘रावन’, ‘धूम-2’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘सरकार राज’, ‘उमराव जान’ और ‘बंटी और बबली’ में साथ काम कर चुके हैं.
जल्द 'बॉब बिस्वास' में दिखाई देंगे अभिषेक
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही सुजॉय घोष की ‘बॉब बिस्वास’ में दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ विद्या बालन हैं, वहीं यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ फिल्म ‘दसवी’ में दिखाई देंगे. वहीं एश्वर्या राय मनि रत्नम की पोन्निय सेल्वन में काम कर रही है.
यह भी पढ़ें-