सलमान के कारण ऐश्वर्या राय के हाथ से निकल गई थीं कई फ़िल्में, शाहरुख़ की फिल्म के सेट पर मचा था हंगामा!
खबरों की मानें तो ऐसे कई वाकये हैं जो यह साबित करते हैं कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ रिलेशनशिप के दौरान सलमान खान (Salman Khan) किसी भी हद तक गुजर जाते थे.
![सलमान के कारण ऐश्वर्या राय के हाथ से निकल गई थीं कई फ़िल्में, शाहरुख़ की फिल्म के सेट पर मचा था हंगामा! Aishwarya Rai lost many movies due to Salman Khan, Actor created ruckus at Shah Rukh Khan movie sets सलमान के कारण ऐश्वर्या राय के हाथ से निकल गई थीं कई फ़िल्में, शाहरुख़ की फिल्म के सेट पर मचा था हंगामा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/694aa0d9dba92341e378e4868c11e991_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का ब्रेकअप एक समय इंडस्ट्री में खासी चर्चा का विषय बना था. आज भी सलमान और ऐश्वर्या के अफेयर और ब्रेकअप के किस्से इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam)की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं जिसके बाद अक्सर इन्हें साथ देखा जाने लगा था. हालांकि, कहते हैं कि सलमान खान के डोमिनेटिंग व्यवहार के चलते ऐश्वर्या और उनका रिश्ता खटाई में पड़ गया था.
ख़बरों की मानें तो ऐसे कई वाकये हैं जो यह साबित करते हैं ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप के दौरान सलमान किसी भी हद तक गुजर जाते थे. कहते हैं एक बार सलमान खान आधी रात को ऐश्वर्या राय के फ़्लैट के बाहर पहुंच गए थे. यहां उन्होंने जमकर हंगामा मचाया था. नौबत यहां तक आ गई थी कि दरवाज़ा पीट-पीटकर सलमान खान के हाथों से खून आने लगा था. यह मामला तब काफी सुर्ख़ियों में रहा था.
कहते हैं कि रिश्ते में मची इस उठापटक का असर ऐश्वर्या राय के करियर पर भी पड़ा था और इसके चलते उन्हें कई फिल्मों से हाथ तक धोना पड़ा था. खबरों की मानें तो एक बार सलमान फिल्म ‘चलते-चलते’ के सेट्स पर भी हंगामा मचा चुके हैं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘चलते-चलते’ में पहले शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के अपोजिट ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म चलते-चलते के सेट पर जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय का झगड़ा चल रहा था तब शाहरुख़ खान वहां बीच-बचाव करने पहुंचे थे. हालांकि, सलमान खान उल्टा शाहरुख़ से ही भिड़ गए जिसके बाद ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और उनकी जगह एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फिल्म में कास्ट कर लिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी झगड़े के चलते ऐश्वर्या राय के हाथ से फिल्म ‘वीर ज़ारा’ भी फिसल गई थी.
फिल्मों में नाकाम होकर गुमनाम हो गए ये सितारे, कोई कर रहा नौकरी, कोई चला रहा बिजनेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)